
पुलिस कंट्रोल रुम मांधाता में आगामी श्रावण मास को लेकर आयोजित की गई बैठक
खंडवा, 02 जुलाई 2025
दिनांक 02.07.25 को पुलिस कंट्रोल रुम मांधाता में एसडीएम पुनासा श्री शिवम प्रजापति द्वारा आगामी श्रावण माह में ओंकारेश्वर में आवश्यक व्यवस्थायो को लेकर बैठक ली गई,जिसमे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग मुंदी श्री महेश दुबे, थाना प्रभारी अनोक सिंह सिंदिया नायब तहसीलदार राजेन्द्र व श्री गजानंद चौहान कस्बे के जन प्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिकगण व्यापारीगण, नाविकसंघ, आटो रिक्शा संघ, मुख्य मंदिर समिति संघ के पदाधिकारी गण व सदस्य उपस्थित हुए मीटिंग में निम्न बिंदुओं पर चर्चा कि गई…
1. मुख्य मंदिर दर्शन व्यवस्था वर्तमान की तरह यथावत रहेगी।
2. यातायात व्यवस्था पूर्व वर्षानुसार वाहनो के पार्किंग व्यवस्था टिचिंग ग्राउण्ड पार्किंग, ताम्रकर पाकिंग,हेलीपेड पार्किंग में की जावेगी। तीन पहिया आटो रिक्शा पुराना बस स्टेण्ड तक एवं दाण्डी तिराहे तक ही जाने की अनुमति रहेगी।
3. मीटिंग में यह भी निर्णय लिया गया है कि ट्रांसपोर्ट वाहनों का प्रातः 09 बजे के बाद कस्बे में पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा ।
4. टीका,चंदन,माला कंठी के बहाने बदमाशी करने वालो पर भी आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
5. घाटो पर स्नान व्यवस्था हेतु एसडीआरएफ की टीम अपनी सुरक्षा नावो के साथ तैनात रहेगी। यह भी सुनिश्चित किया जावेगा कि श्रावण माह में मां नर्मदा का जल स्तर सामान्य बना रहे।
6. मुख्य मंदिर में चिकित्सा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पूरे श्रावण माह मे डाक्टर एवं पेरामेडिकल की टीम श्रृद्धालुओं के लिए उपस्थित रहेगी।
7. श्रावण सोमवार के दिन शिव की महासवारी का मां नर्मदा में नाव से भ्रमण के दौरान शेष नावे पूर्णतः बंद रहेगी ।