ताज़ा ख़बरें

*डॉक्टर्स डे पर डॉक्टर का किया सम्मान*

खास खबर

*डॉक्टर्स डे पर डॉक्टर का किया सम्मान*

खंडवा।दीवाने झूलेलाल साईं के संस्था के सदस्यों ने अंतर्राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर विगत रात्रि डॉक्टर जी एल हिंदुजा,डॉक्टर रंजीत बडोले,डॉक्टर कोमल हिंदुजा और डॉक्टर अजय नरवरिया आदि डॉक्टर्स का माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया।
इस अवसर पर सिंधी समाज के प्रवक्ता कमल नागपाल ने कहा कि चिकित्सा जगत पर सभी को नाज है।आपने कहा कि डॉक्टर निसंदेह भगवान का ही रूप होते हैं।भगवान हर जगह पहुंच नहीं पाते इसलिए उन्होंने अपने फरिश्ते चिकित्सकों के रूप में भेजे हैं। गंभीर से गंभीर बीमारी के मरीज के साथ आने वाले परिजन चेहरा लटकाए आते हैं और मुस्कुरा के वापस जाते हैं। *दीवाने झूलेलाल के* संस्था के कमल नागपाल,घनश्याम वाधवा,विक्रम सहजवानी,जैकी रेवतानी,मनीष कुमार मलानी,नीरज फतवानी,अनिल सभनानी,अमित वेढानी,साहिल मंगवानी,अनिल सहजवानी,प्रदीप कोटवानी,कमल बजाज,संजय सबनानी,किशोर चंदवानी,राहुल गैलानी,अनूप हिंदूजा,अमित हिंदूजा,हरीश आसवानी आदि उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!