ताज़ा ख़बरें

कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने किया कृषि उपज मंडी एवं उर्वरक केंद्रों का निरीक्षण ,विभिन्न ग्रामों में कृषकों से बात कर लिया कृषि गतिविधियों का जायेजा

खेतों में किया प्याज कली और फसलों की स्थिति का अवलोकन

कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने किया कृषि उपज मंडी एवं उर्वरक केंद्रों का निरीक्षण ,विभिन्न ग्रामों में कृषकों से बात कर लिया कृषि गतिविधियों का जायेजा

खेतों में किया प्याज कली और फसलों की स्थिति का अवलोकन

खण्डवा//शनिवार को कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने कृषि एवं उद्यानिकी विभाग की टीम के साथ कृषि उपज मंडी समिति खंडवा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शासन की पायलट प्रोजेक्ट योजना ई-मंडी का अवलोकन कर इसकी कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त की।कलेक्टर श्री गुप्ता ने मंडी में मौजूद किसानों से उनकी समस्याओं और समय पर भुगतान संबंधी मुद्दों पर चर्चा की। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ई-नेम (राष्ट्रीय कृषि बाजार) के तहत इंटर-मंडी और इंटर-स्टेट ट्रेड में आने वाली चुनौतियों पर भी विचार-विमर्श किया। इसके अतिरिक्त, मंडी शुल्क और किसानों को मिलने वाले भुगतान की प्रक्रिया पर भी बात हुई।कलेक्टर श्री गुप्ता ने मंडी द्वारा संचालित 5 रुपये की थाली योजना के तहत उपलब्ध भोजन की गुणवत्ता और व्यवस्था की जानकारी ली।इसके बाद नीलामी शेड में किसानों और व्यापारियों से उनकी समस्याओं और जरूरतों पर चर्चा की। उन्होंने व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर हो रही कृषि उपज की तौल प्रक्रिया पर भी बात की।निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री गुप्ता ने मंडी परिसर में स्थित खाद विक्रय केंद्र का जायजा लिया और अधिकारियों को आगामी सीजन के लिए खाद आपूर्ति को सुचारू रखने के निर्देश दिए। उन्होंने मंडी प्रांगण से बहने वाले बारिश के पानी के संग्रहण के लिए वाटर रिचार्ज स्ट्रक्चर बनाने को कहा।साथ ही किसान विश्राम गृह और वहां उपलब्ध सुविधाओं की स्थिति पर भी विस्तार से चर्चा की।इसके बाद कलेक्टर श्री गुप्ता ने मंडी में एम.पी. स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के नगद उर्वरक विक्रय केंद्र का दौरा कर रासायनिक उर्वरकों की उपलब्धता की जानकारी ली।उन्होंने जिले के विभिन्न ग्रामों में कृषि गतिविधियों का अवलोकन किया।ग्राम पंचायत आबुद में कृषक श्री भय्यालाल पटेल के 5 एकड़ सीताफल के खेत का अवलोकन कर जानकारी ली।साथ ही,कृषक श्री जमना लाल पटेल के खेत पर रखी प्याज कली का अवलोकन किया।कलेक्टर श्री गुप्ता ने कृषक श्री इशाक खान के घर पर रखी प्याज कली और पीएमएफएमई योजना के तहत संचालित बेकरी यूनिट का भी निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त कृषक श्री धनीराम पटेल से बागवानी यंत्रीकरण योजना के तहत प्राप्त ट्रैक्टर के उपयोग और लाभ की जानकारी ली।कलेक्टर श्री गुप्ता ने छेगांवमाखन के कृषक हितैषी क्रय-विक्रय केंद्र के उर्वरक नगद विक्रय केंद्र का दौरा कर उर्वरकों की उपलब्धता का जायजा लिया। ग्राम आवलिया विट्ठल में कृषक श्री रामेस्वर तिरोले के खेत पर प्याज कली की सफाई कर रहे किसानों से चर्चा की और वर्षा के प्रभाव का आकलन किया।ग्राम मालगांव में कृषक श्री दिनेश पटेल के एक एकड़ शेड नेट हाउस में खीरे की खेती का अवलोकन किया गया। उन्होंने खीरे के उत्पादन और मार्केटिंग के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। ग्राम अमोदा में पवार कस्टम हायरिंग केंद्र पर उपलब्ध उन्नत कृषि यंत्रों का निरीक्षण किया गया। साथ ही कृषक श्रीमती फूलबाई पति अर्जुन के खेत पर आम के बगीचे में विभिन्न किस्मों के कलमी पौधों का अवलोकन किया गया।कलेक्टर श्री गुप्ता ने किसानों से उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं पर चर्चा की तथा उर्वरकों और यंत्रों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।इस दौरान उपसंचालक कृषि श्री के.सी. वास्केल, उपसंचालक उद्यानिकी श्री अजय चौहान, मंडी सचिव श्री ओपी खेड़े सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!