ताज़ा ख़बरें

विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर विभिन्न ग्रामों में किया गया जागरूक

खास खबर

विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर विभिन्न ग्रामों में किया गया जागरूक

खण्डवा//विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश वॉलंटरी हेल्थ एसोसिएशन द्वारा शनिवार को जावर ब्लॉक के ग्राम सिरपुर, डिग्रिस, कोरगला और गिट्टी खदान में किशोरियों और महिलाओं को माहवारी स्वच्छता और स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया गया। परियोजना समन्वयक श्री जयप्रकाश पटेल के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में माहवारी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने सेनेटरी नेपकिन के इस्तेमाल और नष्ट करने के तरीकों के साथ-साथ किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक परिवर्तनों पर चर्चा की।आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ता ने किशोरियों को पोषण और स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में टेली मानस कार्यक्रम और महत्वपूर्ण टोल फ्री नंबरों के बारे में भी बताया गया। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ कार्यक्रम के उद्देश्यों पर भी चर्चा की गई। इस दौरान कार्यक्रम में एमपीवीएचए के मास्टर ट्रेनर प्राप्ति वर्मा , श्रीमती पिंकी सिसोदियाऔर अभिजीत सांडले उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!