
जिला चिकित्सालय में दिया गया अग्नि शामक यंत्र को चलाने का प्रशिक्षण
—
खण्डवा//अप्रैल से 26 अप्रैल तक फायर सेफ्टी सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके सफल क्रियान्वयन हेतु मंगलवार को श्री दादाजी धूनीवाले जिला चिकित्सालय सह नंदकुमार सिंह चौहान शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय खंडवा में सिविल सर्जन डॉ. अनिरुद्ध कौशल द्वारा सभी नर्सिंग ऑफीसरों एवं अन्य स्टाफ को आगजनी की घटनाओं से निपटने के लिए मीटिंग आयोजन किया गया, जिसमें उनके द्वारा अग्नि शामक यंत्र को चलाने का प्रशिक्षण दिया गया तथा विभिन्न प्रकार की आग जैसे बिजली, तेल, या कागजों और उनके लिए उपयुक्त अग्निशामक यंत्रों से नियंत्रण करना शामिल है। यंत्र के विभिन्न भाग जैसे पिन, नोजल, हैंडल की पहचान करना और उनके कार्यों को समझना तथा यंत्रों को सही ढंग से उठाने ले जाने और संचालित करने की तकनीकी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। नर्सिंग ऑफीसरों एवं अन्य स्टाफ से अग्निशामक यंत्र को चलाने का प्रैक्टिकल भी करवाया, ताकि आपातकालीन स्थिति में हर व्यक्ति इसका उपयोग कर सके। उन्होंने बताया कि यंत्र को चलाते समय सुरक्षित दूरी बनाए रखना और हवा की दिशा का ध्यान रखते हुए एवं ( पी.ए.एस.एस.)पास का पालन करते हुए सर्वप्रथम अग्निशामक के शीर्ष पर लगी सुरक्षा पीन को खींचे, फिर नोजल को आग के आधार पर लक्षित करें, और बुझाने वाले यंत्र के हैंडल को दबाएं, उसके पश्चात नोजल को आग के आधार पर अगल-बगल घुमाएं। इस तकनीक का उपयोग करके आग बुझाने में कैसे सफल होना है, यह जानकारी देते हुए व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण जैसे दस्ताने मास्क पहने एवं आग बुझाने के दौरान खतरे की स्थिति के आंकलन करने और सुरक्षित निकासी के मार्ग की पहचान करने की क्षमता के बारे में जानकारी दी। उसके पश्चात सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अस्पताल में अग्निशामक उच्चतम मानकों को बनाए रखने की शपथ ली गई। शपथ का वाचन महामारी विशेषज्ञ डॉ. योगेश शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. एम.एल. कलमे, डॉ. रंजीत बडोले, डॉ. शक्ति सिंह राठौड़, डॉ. दीपक पचोरे, मेट्रन बेशर वरिया, सेल्वी थॉमस, मैटर रचना ओड सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।