ताज़ा ख़बरें

मकान में लगी आग से गृहस्थी व दुकान का सामान जलकर राख

जगम्मनपुर (जालौन ) चूल्हे पर रोटी बनाते समय मकान में आग लगने से गृहस्थी के सामान सहित दुकान का सामान जलकर राख हो गया।

 

रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम जगम्मनपुर में हुसेपुरा रोड पर शिवनरेश पुत्र भोगीलाल लक्ष्यकार के कच्चे मकान में खाना बनाते समय आग लगने से घर गृहस्थी का सामान एवं फेरी लगा बाजार बाजार जाकर बेचने वाला खिलौने व जनरल स्टोर का सामान जलकर राख हो गया । आज मंगलवार की सुबह लगभग नौ बजे शिवनरेश की पत्नी सुमित्रा देवी अपने 8 सदस्यीय परिवार के लिए खाना बना रही थी उसी समय चूल्हे से निकली चिंगारी ने कच्चे मकान के ऊपर फूंस में आग लग गई और पूरा कच्चा खपरैल मकान धूं-धूं कर जल उठा जिससे उसमें रखा गया गेहूं चावल व फेरी लगाकर बेचने वाला जनरल स्टोर व बच्चों के खेलने का सामान एवं घर में ओढ़ने बिछाने के कपड़े ठिलिया के पहिया सहित घर गृहस्थी का लगभग 70 – 80 हजार रुपया कीमत का सामान जल का राख हो गया । मोहल्ले वालों के सहयोग से वमुश्किल आग पर काबू पाया गया।अग्नि पीड़ित शिवनरेश ने रोते हुए बताया कि मेरे परिवार के भरण पोषण के साधन का सभी सामान आग में जलकर नष्ट हो जाने से परिवार के सामने भोजन की समस्या मुंह बाए खड़ी है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!