ताज़ा ख़बरें

खण्डवा जिला क्लब फुट से हुआ मुक्त

चिन्हांकित 66 बच्चे हुए पूर्ण रुप से स्वस्थ

खण्डवा जिला क्लब फुट से हुआ मुक्त
———-
चिन्हांकित 66 बच्चे हुए पूर्ण रुप से स्वस्थ
———-
खण्डवा//मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश को क्लब फूट मुक्त करने की दिशा में प्रयास किया गया है, जिसके परिणामस्वरुप जिला खण्डवा क्लब फुट मुक्त हो गया है। जिले की राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम और सी.एच.ओ., एएनएम, आशा सुपरवाइजर, आशा कार्यकर्ता ने निरंतर सर्वे कर 2 से 18 वर्ष उम्र के क्लब फुट रोग से ग्रसित 66 बच्चों को चिन्हांकित कर नंदकुमार सिंह चौहान शासकीय मेडिकल कॉलेज सह श्री दादाजी धूनी वाले जिला चिकित्सालय खंडवा के ए-ब्लॉक में विगत तीन वर्षाे से संचालित क्लब फूट क्लीनिक के माध्यम से हड्डी रोग विशेषज्ञों एवं अनुष्का फाउंडेशन मुबंई के सहयोग से उपचार एवं फॉलोअप कर उन्हें स्वस्थ किया। जिले में अब कोई भी तिरछे, टेड़े मुड़े हुये पैर से ग्रसित बच्चे नहीं है। सभी बच्चे स्वस्थ्य है और चलने फिरने लगे हैं.

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!