
कलेक्टर श्री गुप्ता ने #जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं और निराकरण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश
————
खण्डवा//शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत नागरिकों की शासकीय कार्यालयों से संबंधित समस्याओं का निराकरण अधिकारियों द्वारा किया जाता है। इसी क्रम में मंगलवार को कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समस्याओं के आवेदन लेकर आए विभिन्न नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके त्वरित निराकरण के लिए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री अरविंद चौहान सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण मौजूद थे।
जनसुनवाई में लक्ष्मीबाई पति शिवलाल निवासी ग्राम सतवाड़ा, तहसील व जिला खंडवा ने आवेदन पत्र अंतर्गत धारा 115 म.प्र. भू – राजस्व संहिता वास्ते नक्शा दुरूस्त किए जाने की माँग की, जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने एडीएम खंडवा को जाँच कर समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिये।
जनसुनवाई में आवेदिका सत्यभामा निवासी वार्ड नं. 7 चिराखदान रामनगर द्वारा धारणाधिकार/ पट्टा दिलाये जाने की माँग की, जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने तहसीलदार खंडवा को जाँच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। एक अन्य आवेदक पंकज चौहान निवासी ग्राम भण्डारिया खेड़ीकला द्वारा आवेदन देकर बताया कि गाँव के नीरज पिता गजेन्द्र मीणा द्वारा उनके खेत की नरवाई जलाई जाने की शिकायत की, जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने एस.डी.एम. खंडवा को जाँच कर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस दौरान जनसुनवाई में लगभग 86 आवेदन प्राप्त हुए।