ताज़ा ख़बरें

ब्लॉक प्रमुख के सात दिवसीय भजन संध्या कार्यक्रम ने बीहड़ में जगा दी भक्ति की लौ

जिलाधिकारी_से_लेकर_जनप्रतिनिधि पहुंचे कार्यक्रम में

माधौगढ़-वैसे तो जालौन देवी मैया का चमत्कार किसी से छुपा नहीं है,महर्षि वेदव्यास द्वारा स्थापित मंदिर में जो भी मत्था टेकने आता है,खाली हाथ वापिस नहीं जाता। पांडवों से लेकर आज के सामान्य भक्त भी मां के चरणों में अपना सब कुछ देने को तैयार रहते हैं। कुछ दशक पूर्व में डकैत भी अपनी कमाई का हिस्सा मां के चरणों में अर्पित करते रहे हैं। यही कारण है कि घोर बीहड़ में होते हुए भी मां के मंदिर की ख्याति जालौन,इटावा,औरैया,भिंड और कानपुर तक फैली हुई है। इस ख्याति में रामपुरा ब्लॉक प्रमुख और डी लाइन ग्रुप ऑफ कंपनी चंडीगढ़ के मालिक कुँवर अजीत सिंह बेरा ने चार चांद लगा दिए।

हर बर्ष चैत्र नव दुर्गा में भव्य उत्सव कार्यक्रम आयोजित कर मंदिर में भक्ति की अलख जला देते हैं। जिससे आम दिनों की अपेक्षा भक्तों की संख्या कई गुना बढ़ जाती है। 3 बजे सुबह से लेकर रात 12 बजे तक हजारों भक्त माँ के दर्शन करने आते हैं।

 

#ब्लॉक_प्रमुख_के_प्रयासों_से हुआ मंदिर का सुंदरीकरण

 

ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह बेरा मां के अनन्य भक्तों में शुमार होते हैं,जिन्होंने मंदिर के नीचे गढ्ढा मुक्त जगह को समतल कर कई कमरों को निर्माण कराया ताकि मंदिर में होने वाले धार्मिक कार्यक्रम को करने में कोई परेशानी न हो। पेयजल और प्रकाश की भी व्यवस्था उन्होंने कराई। अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी मंदिर के विकास हेतु कुछ न कुछ किया है।

 

#चैत्र_नवदुर्गा_में_ब्लॉक_प्रमुख कराते हैं भव्य आयोजन

 

चैत्र नवदुर्गा में ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह सेंगर द्वारा 7 दिवसीय भव्य कार्यक्रम आयोजित करवाया जाता है। जिसमें 7 दिन भजन संध्या, माता रानी का जागरण और मां की झांकियां का सुंदर चित्रण होता है। इस बार भी 30 मार्च से 5 अप्रैल तक प्रतिदिन अलग-अलग कलाकारों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। पहले दिन सुनील पांचाल और शीतु सिंह द्वारा भजन गायन हुआ तो दूसरे दिन अजय म्युजिकल ग्रुप,रुचि शुक्ला और कु0 ऊष्मा किशोर द्वारा भजन संध्या हुई। तीसरे दिन भजन सम्राट रामकिशोर मुखिया ने अपनी प्रस्तुति दी। चौथे दिन भोपाल से आई बुंदेली गायिका कु0 कविता शर्मा ने बुंदेली में भजन,राई गाकर मन मोह लिया। पांचवे दिन सुल्तानपुर के धर्मेंद्र पंडित और अनिल पांडेय ने शिव तांडव को सुनाकर भक्तों के रोम-रोम को प्रफुल्लित कर दिया। छठे दिन मिनी जलोटा पवन तिवारी और जबलपुर की रुपाली कुसुमकर ने भजन गायन किया। सांतवे और आखिरी दिन गीतू अरोड़ा और संदीप मस्ताना ने माता का जागरण कार्यक्रम किया

 

जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय,एसपी डॉ दुर्गेश कुमार से लेकर जिले जनप्रतिनिधि जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी,विधायक मूलचन्द निरंजन,भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित,जेडीसी बैंक के अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह मुन्नू,पूर्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र गुप्ता से लेकर जिला के प्रमुख लोग कार्यक्रम में पहुंचे।

 

#प्रतिदिन_ब्लॉक_प्रमुख_ने _कराया भंडारा

 

भव्य आयोजन में ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह सेंगर ने नव दुर्गा में प्रतिदिन भंडारा का आयोजन भी कराया। आम से लेकर खास लोगों ने भंडारे का प्रसाद लिया। तो वहीं उपवास वाले भक्तों को फल,मिठाई आदि की व्यवस्था भी कराई गई।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!