ताज़ा ख़बरें

दयनीय पंधाना-खंडवा मार्ग को मिली प्रशासकीय स्वीकृति, टेंडर के बाद शुरू होगा कार्य,

टेंडर प्रक्रिया पश्चात 52 करोड़ 46 लाख से बनेगा 17.80 किमी.मार्ग,

एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता✍️

दयनीय पंधाना-खंडवा मार्ग को मिली प्रशासकीय स्वीकृति, टेंडर के बाद शुरू होगा कार्य,

टेंडर प्रक्रिया पश्चात 52 करोड़ 46 लाख से बनेगा 17.80 किमी.मार्ग,

खंडवा। पंधाना खंडवा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पंधाना- डुल्हार खंडवा सड़क मार्ग से आमजन काफी त्रस्त हो चुके हैं। सड़क पर तमाम गड्डे होने से वाहन चालकों एवम आमजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।विधायक छाया मोरे की पहल पर शासन ने सड़क उन्नयन की मंजूरी दी है।
विगत वर्ष 15 मई 2024 को विधायक छाया मोरे ने लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह को खंडवा डुल्हार पंधाना क्षतिग्रस्त हो चुके मार्ग लंबाई 20.83 किमी के उन्नयन कार्य को 2024-25 के बजट में सम्मिलित किए जाने व स्वीकृति प्रदान करने हेतु पत्र लिखा था। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि  प्रदेश में चल रही भाजपा सरकार के चलते पूरे जिले में विकास कार्य किया जा रहे हैं, जगह-जगह सड़कों का निर्माण कार्य भी चल रहा है, खंडवा, डूल्हार,पंधाना क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग को मध्य प्रदेश के लोक निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई हें, विगत 10 जनवरी 2025 को मुख्यमंत्री कार्यालय से विधायक छाया मोरे को प्राप्त पत्रानुसार खंडवा-डुल्हार-पंधाना मुख्य जिला मार्ग की प्रशासकीय स्वीकृति दिए जाने के संबंध में संबंधित अधिकारियों तथा विभागों को आवश्यक कार्रवाई कर अवगत कराने के निर्देश दिए गए हैं,विधायक छाया मोरे ने बताया कि करीबआठ माह पूर्व खंडवा- डुल्हार-पंधाना मार्ग जो कि काफी क्षतिग्रस्त हो चुका है,के संबंध में लोकनिर्माण मंत्री राकेश सिंह व मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात कर पत्र सौंपा था। जिसकी प्रशासकीय स्वीकृति हो चुकी है, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया इस मार्ग का उन्नयन 17.80 (लंबाई)किमी.52 करोड़ 46 लाख में होगा।टेंडर प्रक्रिया पश्चात रोड निर्माण प्रारंभ होगा। पंधाना-खंडवा रोड की मंजूरी होने पर इस सड़क मार्ग पर आने वाले क्षेत्र वासियों व अन्य गणमान्य नागरिकों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, विधायक छाया मोरे के साथ शासन का आभार माना।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!