
कलश यात्रा के साथ नानीजी के मायरे का आयोजन प्रारंभ
खण्डवा:-खंडवा के समीप ग्राम सिरपुर में नानीजी का मायरा का आयोजन हुआ जिसमें प्रथम दिवस की कथा में कथा प्रवक्ता वृंदावन से पधारी दीदी सुप्रिया तिवारी ने भगवान की कथा श्रवण का महत्व बताते हुए कहा कि,कथा श्रवण से जीवन धन्य हो जाता है, ईश्वर से जुड़ने का माध्यम बन जाता है,भगवान का सत्संग सतकर्म की और ले जाता है, नरसी जी के जीवन के बलिया अवस्था के दुख, बहरेपन का दुख, भोजाई का स्वभाव,रस का दर्शन भोले बाबा के द्वारा और भगवान का नरसी जी को उपहार देना एवं दर्शन का लाभ देने की कथा प्रथम दिवस में दीदी के दुवारा सुनाई गईं जिसका रसपान ग्रामवासियों ने किया, कथा का आयोजन समस्त ग्रामवासियो द्वारा किया जा रहा है।