सोनभद्र

वन भूमि पर मदरसा के बाउंड्रीबाल का निर्माण कार्य जारी, विभाग बना मुकदर्शक, लोगों ने की कारवाई की मांग।

वन भूमि पर मदरसा के बाउंड्रीबाल का निर्माण कार्य जारी, विभाग बना मुकदर्शक, लोगों ने की कारवाई की मांग।

महुली सोनभद्र रिपोर्ट ( नितेश कुमार)

कोन/ सोनभद्र -वन रेंज कोन के अंतर्गत ग्राम पंचायत बागेसोती के चौमास में कुछ अतिक्रमणकारियों द्वारा वन विभाग की भूमि पर मदरसा के बाउंड्री बाल निर्माण किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिसके क्रम में स्थानीय निवासी विनोद कुमार ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाने के साथ संबंधित के खिलाफ कारवाई करने की मांग किया है ।गौरतलब है कि वन रेंज कोन इन दोनों वन भूमि पर अतिक्रमण व पेड़ों की कटान व अवैध बालू परिवहन को लेकर सुर्खियों में है । जिसका ताजा उदाहरण बागेसोती के चौमास में मदरसा से सटा बाउंड्री बाल निर्माण सहित अंतर्राज्जिय बॉर्डर सहित बड़ाप्,धरनवा बॉर्डर ,मिश्री , हर्रा सेक्शन सहित अन्य क्षेत्रों में वनभूमि पर कब्जा बदस्तूर जारी है। नाम न छापने की शर्त पर लोगों ने बताया कि क्षेत्रों में बबूल की पेड़ की कटान के आड़ में कीमती पेड़ों की कटान की जाती है जिसमें वन विभाग तमासबीन बना हुआ है। जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने वन विभाग को समय समय पर अवगत कराया जा चुका है। यहाँ तक मदरसा के बाउंड्री बाल के निर्माण संबंधित शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल सहित वन विभाग के संबंधित विभाग को सूचित किया, किंतु वन विभाग कार्रवाई के नाम पर मूकदर्शक बना हुआ है। जिससे वन विभाग के प्रति लोगों में आक्रोश ब्याप्त है। जिसके क्रम में स्थानीय लोगों ने वन रेंज कोन की उच्चस्तरीय जाँच कराने की मांग किया है।

Show More
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!