कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं
अधिकारियों को आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के दिये निर्देश
खण्डवा 04 फरवरी, 2025 – शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत नागरिकों की शासकीय कार्यालयों से संबंधित समस्याओं का निराकरण अधिकारियों द्वारा किया जाता है। इसी क्रम में मंगलवार को कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समस्याओं के आवेदन लेकर आए विभिन्न नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके त्वरित निराकरण के लिए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, अपर कलेक्टर श्री अरविंद चौहान, सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण मौजूद थे।
इस दौरान कलेक्टर श्री गुप्ता के समक्ष जनसुनवाई में उपस्थित होकर आवेदक श्री रामदास एवं श्री प्यारेलाल निवासी ग्राम डाभिया द्वारा आवेदन देकर अनुदान अनुग्रह राशि दिलवाने की मांग की, जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने संबंधित अधिकारी को आवेदक की पात्रता अनुसार लाभ दिलाने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में आवेदक श्री प्रताप सिंह निवासी ग्राम डोरानी ने खसरे के रिकार्ड में नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन किया, जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने संबंधित तहसीलदार को जाँच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जनसुनवाई में आवेदक श्री बाबूलाल निवासी ग्राम टिटगांव ने बिजली बिल अधिक आने के संबंध में शिकायत की , जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने विद्युत विभाग को जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में लताबाई निवासी ग्राम चिचलीखुर्द ने वृद्धावस्था पेंशन एवं खाद्यान्न पात्रता पर्ची का लाभ दिलाने के लिये आवेदन किया। आवेदिका माया मोजले ने जनसुनवाई में आवेदन कर शासकीय जी.पी.एफ, ग्रेच्युटी का भुगतान कराने एवं पेंशन दिलवाने के लिए कहा, जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने शिक्षा विभाग को जाँच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस दौरान जनसुनवाई में लगभग 78 आवेदन प्राप्त हुए।
2,526 1 minute read