ताज़ा ख़बरें

18 फरवरी से 18 मार्च 2025 तक आयोजित होगा दस्तक अभियान

खास खबर

18 फरवरी से 18 मार्च 2025 तक आयोजित होगा दस्तक अभियान
जन्म से 05 वर्ष तक के बच्चों की सेहत की घर घर जाकर जांच करेंगे स्वास्थ्य, आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता
खण्डवा 04 फरवरी, 2025 – 
18 फरवरी से 18 मार्च 2025 तक द्वितीय चरण दस्तक अभियान कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन व मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओ.पी. जुगतावत के निर्देशन में आयोजित होगा। इस अभियान में स्वास्थ्य, आशा व आगंनवाड़ी कार्यकर्ता जन्म से 05 वर्ष तक के बच्चों की सेहत की घर घर जाकर जाँच करेंगे।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार ने बताया कि प्रदेश में बाल मृत्यु प्रकरणों में कमी लाने के उद्देश्य से विभाग द्वारा प्रतिवर्ष महिला एवं बाल विकास विभाग के समन्वय से दस्तक अभियान चलाया जाता है। डॉ. तंतवार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के मैदानी कार्यकर्ताओं द्वारा 9 माह से 5 वर्ष के बच्चों को विटामिन-ए घोल की खुराक उम्र अनुसार पिलाई जायेगी, 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक देकर बच्चों की रोग प्रतिरोध क्षमता में वृद्धि होती है, शरीर का संक्रमण, कुपोषण और अन्य बीमारियों से बचाव होता है, वृद्धि में विकास में सहायता करता है, त्वचा और आंखों को स्वस्थ रखता है, रतौंधी से बचाव, एनिमिया नियंत्रण में सहायक, मीजल्स एवं दस्त रोग से होने वाली मृत्यु रोकता है। समुदाय में बीमार नवजातों और बच्चों की पहचान एवं प्रबंधन किया जायेगा, 5 वर्ष तक के बच्चों में गंभीर एनीमिया की सक्रिय स्क्रीनिंग की जायेगी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!