दर्दनाक सड़क हादसा… जावर के पास,
ट्रैक्टर और बाइक की भीषण टक्कर हादसे में खंडवा की तीन युवकों की मौत
वाल्मीकि समाज के तीन युवा जितेंद्र, अर्जुन, राहुल की एक साथ निकली अंतिम यात्रा हुआ दाह संस्कार,
खंडवा विधायक अपने मानदेय से प्रत्येक मृतक परिवार को 50-50 हजार रुपए की देेगीं सहायता,
खंडवा।। जावर थाना क्षेत्र के अंतर्गत खंडवा मूंदी मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में खंडवा के तीन युवक गांधीनगर क्षेत्र निवासी जितेंद्र पूनम चंद 42 वर्ष राहुल पिता अर्जुन 32 वर्ष एवं सिंगाड तलाई निवासी अर्जुन पिता संतोष 35 वर्ष की मौत हो गई है। यह हादसा गुरुवार को ट्रैक्टर ट्राली और बाइक से टक्कर होने से यह हादसा होना बताया जा रहा है सभी गंभीर घायलों को जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज लाया गया था, उपचार के लिए लेकिन तीनों लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि जैसे ही समाज के लोगों को और परिजनों को घटना की जानकारी पता चली तो अस्पताल में मातम छा गया और देखते ही देखते बडी संख्या में भीड़ लग गई । इस पूरे हादसे में जावर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। तीनों शवों का पीएम किया गया एवं शुक्रवार को तीनों मृतक दोस्तों की एक साथ अंतिम यात्रा निकली जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, अंतिम यात्रा में पहुंचे विधायक प्रतिनिधि मुकेश तनवे ने इस भीषण हादसे मैं स्वर्गवासी हुए हुए युवकों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि घटना बड़ी दुखद है मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि मृत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें, एवं परिजनों पर जो दुख का पहाड़ टूटा है उसे सहन करने की शक्ति प्रदान करें, मैं इस अवसर पर विधायक कंचन तंनवे की मानदेय राशि से प्रत्येक मृतक परिवार के परिवार को 50-50 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा करता हूं, साथ ही शासन स्तर पर भी जो मदद हो सकेगी करने के प्रयास करूंगा।