ताज़ा ख़बरें

बाइक में अचानक लगी आग :

पीड़ित बोला- दो युवकों ने जानकर जलाया, पुलिस कर रही तलाश

हमीरपुर में एक चौंकाने वाली घटना में कांशीराम कालोनी में खड़ी एक मोटरसाइकिल रात के समय जलकर राख हो गई। घटना रात करीब 11 बजे की है, जब जेल कालोनी निवासी दुर्गेश कुमार अपने रिश्तेदार के घर कांशीराम कालोनी में गए थे। मोटरसाइकिल पूरी तरह से जल चुकी थी, दर्गेश कमार का आरोप है कि कालोनी के दो युवकों ने जानबूझकर उनकी मोटरसाइकिल में आग लगाई और मौके से फरार हो गए। जब आग लगी, तब आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक मोटरसाइकिल पूरी तरह से जल चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पीड़ित दुर्गेश कुमार ने पुलिस को तहरीर दे दी है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस आरोपी युवकों की पहचान और घटना के कारणों की जांच में जुटी है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!