भोपालमध्यप्रदेश

सीएम हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों का निराकरण करने के कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने दिये निर्देश

पटवारियों के साथ कलेक्टर ने बैठक की

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण समय-सीमा में करें। सिंह ने सख्त निर्देश दिए कि राजस्व महाअभियान 3.0 में प्रगति लाए एवं सीएम हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करें। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत सभाकक्ष में तहसील हुजूर के समस्त पटवारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में एसडीएम श्री विनोद सोनकिया, तहसीलदार एवं सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक शिकायत पर कार्य करें। बैठक में तहसील हुजूर की सीएम हेल्पलाइन की शिकायत का अवलोकन किया एवं संबंधित पटवारियों को आवश्यक कार्यवाही नियत समय सीमा में करने के निर्देश दिए। भोपाल जिले की रैंकिंग सुधारने एवं गुणवत्ता पूर्ण निराकरण कर लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार एडीएम द्वारा कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में तहसील कोलार ,एवं सीईओ ने तहसील बैरसिया की बैठक की अध्यक्षता की।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!