
मोघट पुलिस द्वारा 06 जुआरियो के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही पश्चात एस डी एम कोर्ट में पेश कर भेजा गया जेल
खण्डवा-जिला खण्डवा मे जुआ-सट्टा के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक खण्डवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन में तथा अति. पुलिस अधीक्षक व नगर पुलिस अधीक्षक खंडवा के मार्गदर्शन में निरीक्षक धीरेश धारवाल थाना प्रभारी मोघटरोड द्वारा चौकी रामेश्वर के प्रभारी उनि. सुभाष नावडे, प्रआर. 104 शेखर गुप्ता, आर. 813 विनोद, आरक्षक 113 दुर्गा एवं आरक्षक 799 सतोष की टीम गठित की गई,टीम द्वारा दिनांक 11.01.25 को विश्वसनीय मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम सिहाड़ा में मंगल चौक पर देर रात दबिश देकर मंगल चौक से (1) मनोज पिता मोतीलाल करोले उम्र 25 साल निवासी मंगल चौक ग्राम सिहाडा, (2) ध्यानसिंह पिता हीरालाल चाकरे उम्र 35 साल निवासी मंगल बाजार, ग्राम सिहाडा, (3) मनीष पिता बंशीलाल विश्वकर्मा उम्र 32 साल निवासी-मंगल बाजार, सिहाडा एवं (4) प्रकाश पिता जगदीश लाड उम्र 45 साल निवासी-पदम चौक ग्राम सिहाडा को ताश पत्तों पर पैसों से हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते पकड़ा गया जिनके कब्जे से कुल 1350/- रुपये एवं 52 ताश पत्ते जप्त कर गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध थाना मोघटरोड पर अपराध क्रं. 19/25 धारा 13 जुआं एक्ट अपराध पंजीबद्ध किया गया तथा इसी कड़ी में दिनांक 12.01.25 को भी सिहाडा गांव में मंगल चौक के पास से (1) कमलेश पिता देवराम मौरे उम्र 27 साल निवासी ग्राम सिहाडा थाना मोघटरोड खंडवा एवं (2) भुपेन्द्र पिता यशवंत अटोदे उम्र 50 साल निवासी-मंगल बाजार ग्राम सिहाडा थाना मोघटरोड खंडवा को ताश पत्तों पर पैसों से हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते पकड़ा गया जिनके कब्जे से कुल 650/- रुपये एवं 52 ताश पत्ते जप्त कर गिरफ्तार कर दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना मोघटरोड पर अपराध क्रं. 21/25 धारा 13 जुआं एक्ट दर्ज किया गया। उक्त सभी जुआरियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुये धारा 170, 126, 135 BNSS के तहत इस्तगासा माननीय एसडीएम न्यायालय खंडवा के यहाँ पेश किया गया जहां से जेल वारंट बनने पर सभी 6 आरोपियों को जिला जेल दाखिल किया गया।