ताज़ा ख़बरें

10 जनजाति समुदाय दंपतियों, 51 जोड़ों ने सिंगोट में हनुमान चालीसा की चौपाइयों के साथ हनुमंत यज्ञ में लिया भाग,

खास खबर

10 जनजाति समुदाय दंपतियों, 51 जोड़ों ने सिंगोट में हनुमान चालीसा की चौपाइयों के साथ हनुमंत यज्ञ में लिया भाग,

खंडवा।। सिंगोट में आज हनुमंत यज्ञ का आयोजन किया गया। सिंगोट के बिरशेश्वर हनुमान मंदिर में समाज की विभिन्न जाति उपजातियां के 51 दंपतियों द्वारा यह हनुमंत यज्ञ किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत के आह्वान पर संघ की सिंगोट शाखा ने जनजाति समाज के साथ यह आयोजन किया। इससे पूर्व यहां 101 पौधों का वृक्षारोपण जनजाति समाज के द्वारा किया गया था, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने पंच परिवर्तन से राष्ट्र का परम वैभव संपन्न है, इसी बात को समाज के जन-जन तक पहुंचाने के लिए अभियान चलने का आह्वान किया था। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सिंगोट इकाई ने सिंगोट के बिरशेश्वर हनुमान मंदिर में हनुमंत यज्ञ का आयोजन किया। इसमें जनजाति समुदाय के 10 दंपतियों सहित 51 जोड़ों ने हनुमान चालीसा की चौपाइयों के साथ यज्ञ किया । एक दिन पूर्व मालवा प्रांत के सहसंयोजक अंकित गाजेश्वर के आह्वान पर यहां 101 पौधों का वृक्षारोपण किया गया, ओंकारेश्वर से आए पूज्य संत श्री मंगल दास जी त्यागी की अध्यक्षता में यह आयोजन किया गया। यज्ञ के बाद सिंगोट क्षेत्र की विभिन्न जातियों, उपजातियों के परिवार एवं खंडवा से पहुंचे अतिथियों ने साथ बैठकर सह भोज भी किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक विजेंद्र गोठी ने मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित जनों को पंच परिवर्तन से राष्ट्र के उत्थान के बारे में महत्वपूर्ण संदेश दिया, कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर गिरजा शंकर त्रिवेदी ने बताया कि भारत देश के उत्थान में समाज की समरसता को मजबूत किया जाना बहुत जरूरी है । आज भी हमारे समाज में खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में जाति उपजाति और समाज में बंटे मनुष्यों के बीच समरसता के भाव की कमी है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए समाज की सभी जातियों और उपजातियां के परिवारों को साथ लेकर हनुमंत यज्ञ किया गया। साथ ही परिवार के साथ सह भोज भी किया गया। इस मौके पर विभाग प्रचारक विजेंद्र गोठी ने पंच परिवर्तन के मूल उद्देश्यों को बताते हुए राष्ट्र के उत्थान की बात कही। इस समरसता यज्ञ में पंधाना विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती छाया मोरे, चंद्रशेखर मिश्रा, श्रीमती शोभा तोमर, जय भगवती भावसार, नर्मदा शंकर पटेल, राजेंद्र भार्गव, जीवन भाई, रविंद्र तिरोले, डॉक्टर शक्ति सिंह राठौड़, डॉ शिव शंकर गुर्जर, समाजसेवी सुनील जैन,पार्षद आशीष चटकले ,राकेश बंसल,खंडवा शहर और सिंगोट सर्कल के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!