ताज़ा ख़बरें

श्री राधा रमण महिला समिति जगदलपुर के द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा को लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर जी को किया समर्पित

श्री राधा रमण समिति द्वारा टाउन क्लब मैदान में आयोजित श्रीमद भागवत कथा पाठ का भव्य समापन हुआ। कथा व्यास वीनी किशोरी जी ने भगवत कथा का प्रसार किया जिसमे श्रद्धालु और भक्तों की हजारों की भीड़ प्रतिदिन आनंदित हुई और बढ़ती गई।

श्री राधा रमण समिति की अध्यक्ष सरिता यादव ने बताया की कथा के विश्राम के पश्चात वेदी पूजा, हवन और महा प्रसाद भंडारे का वितरण किया गया।

अध्यक्ष ने बताया कि यह कार्यक्रम का सोलवा वर्ष है जब हमारी समिति द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का पाठ कराया गया।

इस श्रीमद् भागवत कथा को इस साल हम ने समर्पित किए हैं लोकमाता अहिल्या बाई होलकर जी की त्रिस्ताब्दी जन्म जयंती को जो सभी समाज को एक रूप रख कर काम करती थी, जो किसी के लिए भी भेदभाव नहीं करती थी।

सरिता यादव (अध्यक्ष, राधा रमन समिति)

संतोष यादव (श्रद्धालु, पूर्व पार्षद)

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!