![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/01/vipin.jpg)
जन अधिकार मोर्चा छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रिका सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि स्व. बलीराम कश्यप मेडिकल कॉलेज, डिमरापाल जगदलपुर में अव्यवस्थाओं को लेकर जनहित में 04 दिसम्बर 2024 को जन अधिकार मोर्चा का प्रतिनिधि मंडल को लेकर अधिष्ठाता को 5 बिन्दुओं का ज्ञापन सौपा गया था। साथ ही निरंतर पहल एवं सम्माननीय मीडिया के साथियों द्वारा इसे गंभीरता से लिया जाकर कुछ बिन्दुओं पर निराकरण कर अधिष्ठाता मेडिकल कॉलेज जगदलपुर द्वारा उनके पत्र क्रमांक 6189 दिनांक 26/12/2024 को अवगत कराया गया शेष बिन्दुओं पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया इन्ही 5 बिन्दुओं को लेकर जन अधिकार मोर्चा द्वारा दिनांक 06/12/2024 को कमिश्नर बस्तर संभाग को ज्ञापन सौंपा गया था। कमिश्नर महोदय के पत्र क्रमांक 3695 दिनांक 24/12/2024 के द्वारा सौंपे गये संदर्भ में संयुक्त संचालक सह अधीक्षक को पत्र प्रेषित किया गया है। सौंपे गये ज्ञापन के 05 बिन्दु –
1. सिटी स्केन मशीन की सेवाएं लम्बे समय से बंद पड़ी थी। 2.सोनोग्राफी मशीन की सेवाएं भी मरीजों को समय पर नहीं मिल पा रही थी।
3. लगभग सभी वार्डो में सिपेज की स्थिति बनी हुई है।
4. कार्यालय से लेकर वाडौं एवं कोरीडोर तक की शौचालय चोक की स्थिति में और सफाई में ध्यान न दिया जाना।
5. स्वीकृत पदों के विरूद्ध लंबे समय से भर्ती न किया जाना से संबंधित बिन्दु और ज्ञापन सौंपा गया था।
जिसे अधिष्ठाता महोदय ने पांचों बिन्दुओं को स्वीकार किया था और बिन्दुवार निराकरण करने के लिए उन्होंने कार्यवाही की जाकर वर्तमान में सिटी स्केन मशीन कार्य अवस्था में है और सोनोग्राफी का कार्य भी समय पर किये जाने का उल्लेख किया गया है शेष के लिए कार्यवाही जारी है। प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा है कि इतने बड़े भूभाग में एक मेडिकल कॉलेज जहां पर दन्तेवाड़ा/बीजापुर /सुकमा / जगदलपुर आदि से बीमारी से गंभीर मरीजों को रिफर किया जाता है। यदि मेडिकल कॉलेज की स्थिति ऐसी रही तो इस क्षेत्र की जनता को चिकित्सा सेवा के लिए दर-दर भटकना किसी भी स्थिति में न तो उचित था और न ही न्यायसंगत जिसके कारण जन अधिकार मोर्चा ने जनहित में इसे गंभीरता से लिया था। और हम आशा करते है कि इस क्षेत्र की जनता को चिकित्सा सेवाओं के लिये भविष्य में कभी ऐसी बाधा उत्पन्न नहीं होने दिया जाएगा।