
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 278 मेगावाट ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सौर परियोजना का वर्चुअली किया लोकार्पण
खण्डवा – प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज खंडवा जिले में 278 मेगावाट ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सौर परियोजना का खजुराहों से वर्चुअली लोकार्पण किया। साथ ही उन्होंने खंडवा जिले में 27 अटल ग्राम भवनों का भूमिपूजन किया, जिसकी लागत लगभग 1031.25 लाख रूपये है। इसका जिला स्तरीय कार्यक्रम खण्डवा जिले के ग्राम एखण्ड में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील, मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल सहित विभिन्न अतिथियों ने मॉं सरस्वती के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर तथा कन्या पूजन कर किया।
कार्यक्रम में सांसद श्री पाटील ने संबोधित करते हुए कहा कि विश्व स्तरीय 278 मेगावॉट ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर प्लांट ओंकारेश्वर क्षेत्र की पावन भूमि पर बैक वॉटर में लगाया गया हैं। उन्होंने कहा कि ये परियोजना राष्ट्र के अक्षय ऊर्जा के लक्ष्य को प्राप्त करने में मील का पत्थर साबित होगी। इस प्लांट से प्रतिदिन लगभग 14 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन होगा। परियोजना पूर्ण होने पर विश्व के सबसे बड़े फ्लोटिंग सोलर प्लांट में से एक होगी। इस प्लांट की बिजली का लाभ मध्यप्रदेश की जनता को प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि लगभग 1700 करोड़ रूपये की लागत से बनी इस परियोजना का लाभ आमजनों को भी हुआ। पॉवर प्लांट के माध्यम से स्थानीय लोगों को रोजगार मिला है और नई तकनीक सीखने का अवसर भी प्राप्त हुआ। यह तकनीक इन्हें आगे बढ़ने में सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इसे पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जायेगा।सांसद श्री पाटील ने कहा कि खण्डवा जिले में कोयले, पानी एवं सोलर से बिजली प्राप्त हो रही है, जिससे किसानों को सिंचाई हेतु बिजली उपलब्ध हो रही है। साथ ही किसानों को सिंचाई हेतु पानी भी उपलब्ध हो रहा है, जिससे वह अपनी आय बढ़ा सकें। उन्होंने कहा कि किसानों को क्रेडिट कार्ड देने का कार्य सरकार द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी जी ने ग्रामों को जोड़ने के लिए सड़क देने का कार्य किया था, जिसमें प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना संचालित की गई है। उन्होंने कहा कि स्व. अटल जी का सपना था कि गांवों को नदी से जोड़ा जाये, जिससे कोई भी गांव सूखा न रहे।कार्यक्रम में मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज ओंकारेश्वर सोलर फ्लोटिंग प्लांट का लोकार्पण किया है यह हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि पानी के ऊपर सोलर प्लांट लगाया गया है जो कि एक नई तकनीक है, जिससे की सस्ती बिजली मिलेगी। उन्होंने कहा कि जिले में पानी, कोयले एवं सोलर ऊर्जा से बिजली का उत्पादन किया जा रहा है, जिसमें से सोलर प्लांट एक अनूठा प्लान है। इस बिजली से खण्डवा के साथ साथ अन्य जिलों में भी बिजली पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सोच है कि किसानों को सड़क, बिजली एवं पानी मिले जिससे हमारा मध्यप्रदेश समृद्ध हो सके। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा देश व प्रदेश की तकदीर बदलने का कार्य किया गया है।
कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा कल्याणी पेंशन पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। इसके अलावा सांसद श्री पाटील एवं मांधाता विधायक श्री पटेल ने वहां स्थापित सोलर प्लांट का भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, एसडीएम पुनासा श्री शिवम प्रजापति सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं नागरिकगण मौजूद थे।