ताज़ा ख़बरें

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर 7-7 दिन का मानदेय काटा

खास खबर

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर 7-7 दिन का मानदेय काटा
खण्डवा – महिला एवं बाल विकास खण्डवा शहरी परियोजना अधिकारी श्रीमती पूजा राठौर द्वारा बुधवार को सुबह 9 बजे आंगनवाड़ी केंद्र बाहेती कॉलोनी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। केंद्र पर कार्यकर्ता संध्या सूर्यवंशी एवं सहायिका संध्या रंदीवे अनुपस्थित पाई गई। इसके पश्चात गोलमाल बाबा स्थित आंगनवाड़ी केंद्र का भी औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें भी कार्यकरता श्रीमती निवेदिता कोचलें और सहायिका किरण लोमारे अनुपस्थित पाई गई। कहारवाड़ी सेक्टर के संत रविदास वार्ड के कब्रिस्तान रोड़ स्थित आंगनवाड़ी केंद्र 10 बजे बंद पाया गया एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता इंदिरा रैकवार और सहायिका बेबी अमोदकर अनुपस्थित पाई गई, गुलमोहर कॉलोनी स्थित आंगनवाड़ी केंद्र भी बंद पाया गया और सहायिका शारदा 10ः15 बजे उपस्थित हुई, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रजिया अनुपस्थित पाई गई। सलूजा कॉलोनी स्थित केंद्र बंद पाया गया कार्यकर्ता अर्चना शिंदे और सहायिका मनीष विश्वकर्मा भी अनुपस्थित पाई गई।
कालूराम गंगराड़े स्थित 7 आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संगीता बड़सर, शहनाज परवीन, ऊषा महेश्वरी, नीतू मौर्य और शेला राठौर अनुपस्थित पाई गई, सहायिका साजिदा बी. ज्योति गंगराड़े, कमलेश वर्मा और मंजुला हरिओम भी अनुपस्थित पाई गई। केंद्र पर एक भी बच्चा उपस्थित नहीं था। साथ ही घासपुरा बांग्लादेश स्थित दो आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया वह भी 11 बजे तक बंद पाए गए। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता साइन बी और शमा अयूब, सहायिका फरजाना और फरहत अनुपस्थित पाए गए। इन समस्त कार्यकर्ताओं को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर 7-7 दिन का मानदेय काटा गया साथ ही पर्यवेक्षक को नोटिस जारी किया गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!