
एडिटर/संपादक- तनीश गुप्ता✍️
*अटल जी की 100वीं जयंती पर नगर निगम खंडवा में विशेष आयोजन*
खंडवा,पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर नगर निगम खंडवा में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। महापौर अमृता अमर यादव,अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा, एमआईसी सदस्य सोमनाथ काले, विक्की भांवरे, दीना पवार, पार्षदगण सुनीता राठौर , पार्षद मोनिका नीतीश बजाज , पार्षद बिलाल पेंटर , पार्षद असलम गौरी , पार्षद वेदप्रकाश मालाकार , ओम सिलावट , संतोष सरवान, धर्मेंद्र पालीवाल , प्रदीप साकले, किरण प्रेमलाल गोयल ,मंडल अध्यक्ष पिंकी राठौर ,निगम आयुक्त प्रियंका राजावत, उपायुक्त एस.आर. सिटोले, कार्यपालन यंत्री राधेश्याम उपाध्याय सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने इन कार्यक्रमों में भाग लिया।
*नागचून में अटल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पवर्षा*
सुबह सबसे पहले सभी गणमान्यजन नागचून पहुंचे, जहां श्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पवर्षा की गई। इस कार्यक्रम में हरिओम पब्लिक स्कूल के बच्चे भी संयोगवश उपस्थित हुए। महापौर ने बच्चों से अटल जी के जीवन से जुड़े प्रश्न पूछे और सही उत्तर देने वाले बच्चों का उत्साहवर्धन किया।कार्यपालन यंत्री राधेश्याम उपाध्याय और सहायक जनसंपर्क अधिकारी गौरव खरे ने सुबह से ही नागचून में जाकर व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया। इसके बाद उपायुक्त एस.आर. सिटोले और सहायक विधि अधिकारी राकेश ललित ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
*अटल आर्ट गैलरी का अवलोकन*
माल्यार्पण कार्यक्रम के बाद सभी अतिथि अटल आर्ट गैलरी पहुंचे। यहां अटल जी के ऐतिहासिक पलों को चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया है। महापौर और अन्य जनप्रतिनिधियों ने अटल जी की खंडवा यात्रा से संबंधित एक ऐतिहासिक चित्र का अवलोकन किया। वरिष्ठ नागरिक बंडू भैया ने इस चित्र से संबंधित अपनी यादें साझा कीं।
आयुक्त और उपायुक्त ने निर्देश दिए कि आर्ट गैलरी को और अधिक विकसित किया जाए। उन्होंने अटल जी की कविताओं और ऐतिहासिक भाषणों का साउंड सिस्टम के माध्यम से नियमित प्रसारण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
*निगम सभागृह में शपथ ग्रहण और लाइव प्रसारण*
इसके बाद निगम सभागृह में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के लाइव प्रसारण कार्यक्रम से सभी जुड़े। प्रधानमंत्री ने अटल जी के विचारों और उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने पर बल दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने शपथ ली कि वे अटल जी के विचारों और आदर्शों पर चलते हुए खंडवा को सुंदर, स्वच्छ और विकसित शहर बनाने में अपना योगदान देंगे।
*समाज और नई पीढ़ी के लिए संदेश*
महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव ने कहा कि अटल जी का जीवन हमें सच्चाई, ईमानदारी और राष्ट्रसेवा की प्रेरणा देता है। उनके आदर्शों पर चलकर ही हम एक बेहतर समाज और विकसित भारत का निर्माण कर सकते हैं।कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों ने स्वल्पाहार ग्रहण किया।