ताज़ा ख़बरें

एडिटर/संपादक-तनीश गुप्ता✍️

*अटल जी के 100 वें जन्मदिवस पर सिंधी समाज ने केक काटा और आतिशबाजी की*

खंडवा।भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती आज सुबह सिंधी कॉलोनी स्थित चावला मार्केट में  हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष गेहीराम सीतलानी ने सहयोगी टीम के साथ केक काटकर अटल जी के संस्मरण सुनाएं।सिंधी समाज के प्रवक्ता कमल नागपाल ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार सुबह 11:00 बजे सिंधी कॉलोनी के चावला मार्केट में यह जन्मोत्सव आयोजित किया गया।इस अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष गेहीराम सीतलानी,उपाध्यक्ष नानकराम चंदवानी,मोहन दीवान,पार्षद प्रतिनिधि सोनू लालवानी,प्रवक्ता कमल नागपाल,नारायणदास चावला,चंद्र कुमार वाधवा,जयपाल लालवानी,कुंदनदास चेतवानी,राम वासवानी,रिंकू चंदवानी,विजय मंगवानी और भीष्म सहजवानी आदि उपस्थित रहे।इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजन ने कहा कि अपना जीवन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक के रूप में आजीवन अविवाहित रहने का संकल्प लेकर प्रारम्भ करने वाले श्री वाजपेयी राष्ट्रीय जनतान्त्रिक गठबन्धन (राजग) सरकार के पहले प्रधानमन्त्री थे, जिन्होंने प्रधानमन्त्री पद के 5 वर्ष बिना किसी समस्या के पूरे किए राजनीति में उन्हें सदैव आदर्श के रूप में देखा जाता है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!