दिनेश कुमार साइकिल वाला बना स्वान का जीवन दाता। बदायूं ब्लेड वाला तार बेजुबान जानवरों ताबूत बना खड़ा है आज एक निराश्रित कुत्ता खेतों में लगे ब्लेड के तारों से घायल हो गया और कुत्ते के पैर की टांग की खाल उतर कर लटक गई और पीड़ा से चीख रहा था मामला जनपद बदायूं के विकासखंड सहसवान क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कौल्हाई का है घायल कुत्ते पर नजर राजू प्रजापति पड़ी तभी सामाजिक कार्यकर्ता सत्येंद्र सिंह गहलोत ने राजू की मदद से पकड़ कर गौशाला पर बांध कर उपचार हेतु राजकीय पशु चिकित्सा केंद्र कौल्हाई पर तैनात पशुधन प्रसार अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह को फोन किया तो डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह ने एक प्राइवेट लड़का भेजा जिसने कुत्ते को उपचार देने से इनकार कर दिया। तब विवश हो कर बेजुबान की जान बचाने हेतु सत्येंद्र सिंह गहलोत ने पशु प्रेमी वीकेंद्र शर्मा सहित कई उच्च अधिकारी को सूचना दी । सूचना पर वैक्सीनेटर दिनेश कुमार वाल्मीकि साइकिल वाला सहसवान से इस कड़कड़ाती ठंड में साइकिल से चलकर कौल्हाई गौशाला परिसर पर पहुंच और घायल कुत्ते को उपचार दे नया जीवनदान दिया दिनेश कुमार वाल्मीकि ने पूछने पर बताया कि वह सर्दी हो या गर्मी हमेशा सूचना मिलते ही बेजुबान जानवरो की मदद हेतु साइकिल से पहुंचकर सेवा देते है।
2,501 1 minute read