ताज़ा ख़बरें

*मधुबाला शेलार अति श्रेष्ठ अध्यक्ष व लिनेस क्लब खण्डवा सेवा गतिविधि हेतु सम्मानित*

*अध्यक्ष मधुबाला शेलार व लिनेस क्लब डिस्ट्रिक्ट कांफ्रेंस में सम्मानित*

*मधुबाला शेलार अति श्रेष्ठ अध्यक्ष व लिनेस क्लब खण्डवा सेवा गतिविधि हेतु सम्मानित*
*अध्यक्ष मधुबाला शेलार व लिनेस क्लब डिस्ट्रिक्ट कांफ्रेंस में सम्मानित*
खण्डवा। लिनेस डिस्ट्रिक्ट एम पी 1 कृष्णिका की डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस एवं सम्मान समारोह इंदौर के एक निजी होटल में आयोजित किया गया। डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट ममता चाचड़ व मल्टीपल प्रेसिडेंट सुनीता फरक्या के सानिध्य में यह आयोजन किया गया। जिसमें अतिश्रेष्ठ अध्यक्ष के लिए लीनेस मधुबाला शेलार एवं लीनेस क्लब खंडवा को सेवा गतिविधि के लिए सम्मानित किया गया। लक्की ड्रा में लिनेस पद्मा हाड़ा एवं रविंद्र सलूजा को सम्मान मिला ।कार्यक्रम में भावना महोदय ,पद्मा हाड़ा, मधुबाला शेलार ,सचिव प्रतिमा अरोरा,कोषाध्यक्ष नंदा इनवानी ,मीरा व्यास आदि शामिल हुए । महत्वपूर्ण सम्मान मिलने पर नारायण बाहेती, गांधी प्रसाद गदले,राजीव शर्मा, राजीव मालवीय ,सुनील जैन आदि ने बधाई दी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!