डा. निवास रामानुजन जी का जन्म दिवस कालेज में राष्ट् गणित दिवस के रूप में मनाया गया,
खंडवा।। भारतीय गणितज्ञ डॉ. श्री निवास रामानुजन जी का जन्म दिवस गणित दिवस के रूप में पूनमचंद गुप्ता वोकेशनल महाविद्यालय में मनाया गया, कार्यक्रम की शुरुआत रामानुजन जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके की गई,समाजसेवी सुनील जैन ने बताया की आयोजित कार्यक्रम मे दो दिवसीय विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, कालेज के विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें पोस्टर मेकिंग में भूमि विश्वकर्मा बीएससी तृतीय वर्ष ने प्रथम स्थान, मारिया लोखंडवाला बीकॉम तृतीय वर्ष ने द्वितीय स्थान, दीक्षिका बीएससी बीएड तृतीय और तमन्ना शेख बीएससी सीएस द्वितीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, चार्ट मेकिंग प्रतियोगिता में महिमा चौहान बीसीए द्वितीय वर्ष ने प्रथम स्थान, गौरी पालीवाल बीएससी सीएस तृतीय वर्ष ने द्वितीय स्थान, रायसिंह बीएड प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,मॉडल प्रतियोगिता में प्रेमलता पंचौर बीएससी बीएड प्रथम सेम ने प्रथम स्थान, अक्लेश मसानी बीएड प्रथम सेम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया,भाषण प्रतियोगिता में अक्लेश मसानी बीएड प्रथम सेम ने प्रथम स्थान , निमिषा पठारिया बीबीए तृतीय वर्ष ने द्वितीय स्थान, महिमा चौहान बीसीए द्वितीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, संस्था प्राचार्य डॉ दीपेश आर उपाध्याय और सहायक प्रध्यापिका श्रीमती कविता रमानी ने विद्यार्थियों को गणित विषय के महत्व और रामानुजन जी के जीवन चरित्र के बारे में बताया। कार्यक्रम का संयोजन सहायक प्राध्यापिका श्रीमती अमिता शर्मा ने किया तथा संचालन बीएससी सीएस प्रथम वर्ष की छात्रा समीक्षा राव ने किया । कार्यक्रम में समस्त स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित थे।
2,502 1 minute read