*गौशाला चौराहे पर सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम की सख्ती, नाले में कचरा फेंकने पर जुर्माना*
खण्डवा:-नगर निगम खंडवा द्वारा झोन क्रमांक 4 के अंतर्गत गौशाला चौराहे पर सफाई व्यवस्था बनाए रखने हेतु हाथ ठेला व्यवसायियों को पहले समझाइश दी गई थी। इसके बावजूद, उनके द्वारा कचरा नाले में फेंकने की शिकायतें प्राप्त हुईं।दोपहर के पश्चात, झोन अधिकारी श्री मनीष पंजाबी और निरीक्षण अधिकारी श्री सपन जैन ने दादा जी बायपास नाले का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, नाले में कचरा पाया गया, जिसे स्थानीय हाथ ठेला व्यवसायियों द्वारा डाला गया था।इस गंभीर मामले को देखते हुए सभी वार्ड जमादारों की बैठक आयोजित की गई। बैठक के बाद सफाई दल का गठन किया गया, जिसमें वार्ड जमादार राजेश घारू, विजय वर्मा, नितिन विवाल, वलीम खान, राजू डागोरे और उमेश सारसर शामिल थे। तत्पश्चात दल ने कार्रवाई करते हुए दोषियों पर जुर्माना लगाया। नगर निगम खंडवा ने व्यवसायियों को दोबारा निर्देशित किया है कि वे नाले में कचरा न डालें। सफाई व्यवस्था को प्रभावित करने वाले किसी भी व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। निगम ने नागरिकों से भी अपील की है कि स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें।