उत्तर प्रदेशकृषिटेक्नोलॉजीहमीरपुर

हमीरपुर जिले के उरदना गांव में बाइफ लाइवलीहुड्स और एच.डी.बी. वित्तीय सेवाओं के सहयोग से मृदा परीक्षण एवं कृषक प्रशिक्षण

कार्यक्रम में किसानों को जल संरक्षण के उपाय जैसे वर्षा जल संचयन

हमीरपुर जिले के उरदना गांव में बाइफ लाइवलीहुड्स और एच.डी.बी. वित्तीय सेवाओं के सहयोग से मृदा परीक्षण एवं कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने किसानों को बताया कि मिट्टी की जांच से खेत की उर्वरता और पोषक तत्वों की सही जानकारी मिलती है। सही खाद और उर्वरकों के उपयोग से उत्पादन बढ़ेगा और लागत कम होगी।

गरीब परिवारों और महिला स्वयं सहायता समूहों (SHG) को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के तहत मिलने वाली 10 हज़ार से 25 हज़ार रुपये तक की सहायता राशि के बारे में बताया गया। जिससे महिलाएं स्वरोजगार, पशुपालन और लघु उद्यम से जुड़कर आत्मनिर्भर हो सकेंगी।

कार्यक्रम में किसानों को जल संरक्षण के उपाय जैसे वर्षा जल संचयन, खेत तालाब और ड्रिप सिंचाई की तकनीक भी समझाई गई। साथ ही सिंचाई योजनाओं की जानकारी दी गई।

गांव के किसानों और महिला समूहों ने इस पहल का स्वागत किया और कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से उनकी खेती और जीवन स्तर दोनों सुधरेंगे।

किसानों और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह अहम पहल की गई है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!