ताज़ा ख़बरें

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल जी की जन्म जयंती को मनाने के लिए आयोजित जिला बैठक संपन्न,

खास खबर

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल जी की जन्म जयंती को मनाने के लिए आयोजित जिला बैठक संपन्न,

खंडवा ।। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्ग या अटल जी की जन्म जयंती कार्यक्रम को मनाने के लिए भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल की अध्यक्षता में जिला बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारीवाजपेयी जी की जन्म जयंती 25 दिसम्बरको पूरे देश में सुशासन दिवस के रूप में मनाते हैं। अत्यंत हर्ष का विषय है कि यह वर्ष श्रद्धेय अटल जी का जन्म शताब्दी वर्ष है। इसअवसर पर देश भर में अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा की माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी एवं माननीय प्रदेश अध्यक्ष व सांसद
विष्णुदत्त शर्मा जी के निर्देशानुसार 25 दिसम्बर- सुशासन दिवस पर
बूथ स्तर पर अटल स्मृति सभाओं का आयोजन किया जाये,स्मृति सभा में श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें
पुष्पांजलि अर्पित की जाये।
केन्द्रीय टीम द्वारा प्रदान की गई दो चयनित कविताओं का वाचन युवा प्रतिभागियों के द्वारा किया जाएगा।
बूथ के युवा सदस्यों द्वारा श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी को भाजपा के संस्थापक और भारत के प्रधानमंत्री के रूप में स्मरण कर उनके प्रमुख योगदानों पर चर्चा की जाए। श्री पटेल ने कहा कि
पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता जिन्होंने श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के साथ काम
किया हो या उनके कार्यकाल के समय सक्रिय रहे हों, उन्हें सम्मानित किया जाये । मंडल स्तर पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्मित किसी सड़क पर भाजपा के झंडे और तख्ती लेकर 1-2 किलोमीटर लंबी सुशासन यात्रा की निकाली जाए। यात्रा
के बाद चौपाल लगाकर श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार और मोदी सरकार की किसान कल्याण उपलब्धि एवं योजनाओं के साथ-साथ विकास कार्यों से क्षेत्र में आए सुधार पर चर्चा की जाए। सुनील जैन ने बताया कि श्री पटेल ने भाजपा संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी उपस्थित जनों को प्रदान की और कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध किया, आयोजित बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारी ने नव नियुक्त मंडल अध्यक्षों का स्वागत व अभिनंदन भी किया, आयोजित बैठक में जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल, महामंत्री राजेश तिवारी, अरुण सिंह मुन्ना,सूरजपाल सिंह, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल विधायक कंचन मुकेश तनवे, मांधाता विधायक नारायण पटेल महापौर अमृता अमर यादव,जिला पंचायत अध्यक्ष पिंकी सुदेश वानखेडे, सुभाष कोठारी, राजेश डोंगरे, नरेंद्र सिंह तोमर परमजीत सिंह नारंग सहित पार्टी की पदाधिकारी जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!