
कृषि और पशुपालन का महाकुंभ: विशाल किसान मेले में उमड़ा जनसैलाब
मेरठ। कृषि क्षेत्र में नवीनतम नवाचारों और उन्नत तकनीकों को प्रदर्शित करने वाला एक विशाल किसान मेला हाल ही में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस मेले में पूरे भारतवर्ष से किसानों, पशुपालकों और कृषि-संबंधी व्यवसायों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मेले का मुख्य आकर्षण पशु प्रदर्शनी रही, जिसमें देश के कोने-कोने से लाए गए उच्च नस्ल के पशुओं ने अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराई।
उन्नत कृषि तकनीकों का प्रदर्शन
मेले में एग्रीकल्चर से संबंधित विभिन्न स्टॉल लगाए गए थे। किसानों ने उन्नत किस्म के बीजों, पशुओं की दवाइयों, वेटरनरी उत्पादों, पशु आहार बनाने वाली कंपनियों, ट्रैक्टरों और टायर कंपनियों, साथ ही कृषि यंत्रों के स्टॉलों पर विशेष रुचि दिखाई। अचार बनाने वाली कंपनियों के स्टॉल भी आकर्षण का केंद्र रहे।
अग्रवाल सीड को मिला प्रथम पुरस्कार
मेले में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में पुरस्कार भी वितरित किए गए। पशु प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पशुपालकों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

सीड निर्माताओं की श्रेणी में, मेरठ की जानी-मानी कंपनी अग्रवाल सीड रामराज को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया। कंपनी का नेतृत्व रीजनल मैनेजर मुकेश ठाकुर ने किया। उनके साथ सेल्स ऑफिसर संजीव कुमार और सेल्स ऑफिसर देवेंद्र चौहान भी उपस्थित रहे। मुकेश ठाकुर ने किसानों को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार उन्नत बीजों के विषय में विस्तार से जानकारी दी और उन्हें कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
देश भर के किसानों की भागीदारी
इस मेले में उत्तर प्रदेश के कई जिलों – जैसे मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, शामली, बागपत, बड़ौत, बुलंदशहर – के साथ-साथ हरियाणा आदि राज्यों के किसान भाइयों ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता दर्ज कराई। मेले ने किसानों को एक साझा मंच प्रदान किया, जहाँ वे एक-दूसरे के अनुभव साझा कर सके और कृषि की नई दिशाओं को जान सके।
इस सफल आयोजन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि भारतीय किसान उन्नत कृषि की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है।










