ताज़ा ख़बरें

जशपुर – छात्रा की हुई मौत , मामला संदिग्ध ….. परिजनों ने प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप

जशपुर से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जानकारी अनुसार जशपुर में संचालित संकल्प कोचिंग स्कूल में पढ़ रही दसवीं की छात्रा की मौत होने कि खबर से हड़कंप मच गया है ।

जशपुर – छात्रा की हुई मौत , मामला संदिग्ध ….. परिजनों ने प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप

 

जशपुर से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जानकारी अनुसार जशपुर में संचालित संकल्प कोचिंग स्कूल में पढ़ रही दसवीं की छात्रा की मौत होने कि खबर से हड़कंप मच गया है । बताये अनुसार स्कूल प्रबंधन छात्रा को बुखार के साथ उल्टी दस्त होना बता रहे है। जबकि परिजनों ने स्कूल स्टाफ पर इलाज में लापरवाही के साथ समय से सूचना न देने का गंभीर आरोप लगाया।

घटना से स्कूल की अन्य छात्राओं में दहशत का माहौल बन गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार पत्थलगांव के ग्राम तमता निवासी मानसाय सिदार की बेटी सुप्रिया सिदार संकल्प स्कूल जशपुर में कक्षा 10 वीं में अध्ययनरत थी। 11 दिसंबर को उसके परिजनों के पास सुबह स्कूल से फोन आया की आपकी बेटी का तबीयत खराब है वह चलने में असमर्थ हो रही है लड़की को रुम में साथ रहने वाले साथी लड़की को बाथरूम लाना लेना कर रहे है उसे आप आकर ले जाये।

परिजनों ने हॉस्टल वार्डन को फोन कर बेटी को तत्काल हास्पिटल में भर्ती कराने बोले, परंतु वार्डन के द्वारा पेट दर्द का टेबलेट खिलाकर सुला दिया गया बच्ची फिर भी ठीक नहीं हुई तो परिजनों ने जशपुर निवासरत एक अपने रिश्तेदार को स्कूल देखने भेजा, लेकिन रिश्तेदार को वार्डन द्वारा 2 घंटे इंतिजार कराने पर भी मिलने नहीं दिया तथा और बाद में बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल भर्ती कर दिया।

सूचना पर पिता मान साय अपनी बेटी को लेने जशपुर पहुंचा और हास्पिटल में छुट्टी लेकर घर ला रहा था तो रास्ते में ही डुमरबहार में बच्ची की सांस थम गई। पिता मानसाय का कहना है कि बच्ची के बीमार होने की उन्हें जानकारी नहीं दी गई है। बच्ची को जब अस्पताल में भर्ती कराया गया था तो उसे देखने ना तो वार्डन अस्पताल आई थी ना ही प्रिंसिपल आया था जबकि छात्रा कि स्थिति काफी गंभीर थी और बच्ची की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे अस्पताल प्रबंधन को भी छुट्टी नहीं देना था। परिजनों ने संकल्प स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

रायगढ़ संवाददाता – रमेश चौहान ✍️….

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!