कटनीमध्यप्रदेश

विकासखंड शिक्षा अधिकारियों की समीक्षा बैठक संपन्न*

विकासखंड शिक्षा अधिकारियों की समीक्षा बैठक संपन्न*

कटनी मध्य प्रदेश 

कटनी -14 दिसंबर कोजिले में संचालित शासकीय स्कूलों की गुणवत्ता में सुधार लाने सहित शासन के माध्यम से छात्रों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के सफल क्रियान्वयन को दृष्टिगत रखते हुए शिक्षा विभाग के समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री पृथ्वी पाल सिंह, सहायक संचालक शिक्षा, सहित समस्त विकासखंड के विकासखंड शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य और शिक्षा विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

समीक्षा बैठक में सर्वप्रथम वर्तमान में आयोजित हो रही अर्द्धवार्षिक परीक्षा की समीक्षा करते हुए परीक्षा समाप्ति उपरांत शीघ्रता पूर्वक उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन करते हुए परीक्षा परिणाम तैयार करते हुए विमर्श पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश प्राचार्य एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को दिए गए। बैठक के दौरान पीक्यूआई की जानकारी तैयार आगामी बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

अपार आई.डी कार्य मे लाएं गति 

बैठक के दौरान विद्यालयों द्वारा छात्रों के लिए जनरेट की जानें वाली अपार आई.डी कार्य की समीक्षा के दौरान बड़वारा एवं ढीमरखेड़ा ब्लाक के अशासकीय विद्यालयों द्वारा जनरेट की जा रहीं अपरा आई.डी के कार्य की गति धीमी पाए जाने पर कार्य में गति लाकर शीध्रता से छात्रों की अपार आई.डी का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

छात्रवृत्ति की समीक्षा

छात्रों को प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति की समीक्षा के दौरान पोर्टल अनुसार 13 संकुल का स्वीकृति का प्रतिशत 93 प्रतिशत से कम पाये जाने पर समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को इन विद्यालयों से व्यक्तिगत संपर्क करते हुए एक दो दिवस में एम क्लिक के माध्यम से छात्रवृत्ति खातों में हस्तांतरित करने की कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

रेमेडियल कक्षाओं की प्राप्त करें जानकारी

समस्त विद्यालयों में उपचारात्मक कक्षाओं का संचालन राज्य से प्राप्त निर्देशों के अनुसार करने तथा विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को अपने भ्रमण के दौरान रेमेडियल कक्षाओं की जानकारी अवश्य प्राप्त करने के निर्देश दिए। बैठक में फरवरी 2025 के प्रथम सप्ताह से आयोजित होने वाली स्थानीय परीक्षा और तृतीय सप्ताह से आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा के पाठ्यक्रम की समीक्षा करने के निर्देश समस्त प्राचार्य एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को दिए गए।

कैरियर काउंसलिंग मेले का करें आयोजन

बैठक के दौरान समस्त हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में 18 दिसंबर 2024 से 28 दिसंबर 2024 तक कैरियर काउंसलिंग मेले का आयोजन किये जाने कार्यवाही करने हेतु समस्त हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों के प्राचार्यों को निर्देशित किया गया।

आयोजित करें समस्या निवारण शिविर

बैठक के दौरान 31 दिसंबर से शिक्षकों से संबंधित शिकायत एवं समस्या का निवारण करने हेतु शिविर का आयोजन करने हेतु तैयारी एवं आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश समस्त प्राचार्य और विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को दिए गए।

 

रिपोर्टर सौरभ श्रीवास्तव 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!