ताज़ा ख़बरें

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा झाबुआ की गादिया कॉलोनी में किया गया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।

लोगों को नशे और साइबर अरेस्ट से बचने, सीसीटीवी कैमरा लगवाने के लिए किया जागरूक

 

पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा लगातार आमजन के बीच जाकर बालिका शिक्षा, साइबर सुरक्षा एवं अपराध मुक्त समाज बनाने के उद्देश्य संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

      इसी क्रम में आज दिनांक 05/12/2024 को गादिया कॉलोनी झाबुआ में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

    कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आमजन को जागरूक करते हुए कहा की हमें अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार भी देना चाहिए, बाहर पढ़ रहे बच्चो को नशे के साथ अन्य गलत कृत्यों में लिप्त होने से रोकने हेतु हमें उनकी प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखनी चाहिए।

      उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों, नशा खोरी, जुआ आदि के दुष्प्रभावों से आमजन को अवगत कराया व इससे दूर रहने की सलाह दी साथ ही उन्होंने लोगो को अच्छे स्वास्थ्य हेतु प्रतिदिन योगा करने की सलाह दी।

कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक श्री गिरीश कुमार जेजुरकर ने आमजन से अपील की वह अपने मोहल्ले में हो रही अवैध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को व्हाट्सएप ग्रुप या फोन पर दे सकते है, पुलिस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करेगी व सूचना देने वाले का नाम भी गोपनीय रखा जाएगा।

कार्यक्रम में साइबर सेल शाखा प्रभारी निरी. श्री दिलीप मौर्य द्वारा आमजन को साइबर अपराध के बारे में लोगो को वर्तमान में प्रचलित विभिन्न साइबर फ्रॉड और उनसे बचने के तरीकों के बारे में बताया गया।

डिजिटल अरेस्ट के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया की किसी अनजान नंबर से आए फोन कॉल पर यदि आपको पुलिस, सीबीआई, नारकोटिक्स जैसी जांच एजेंसियों के नाम डराया धमकाया जाए तो उनके झांसे में न आए, अपनी कोई व्यक्तिगत जानकारी साझा न करे पुलिस किसी को फोन कर यह नही कहती की आपको गिरफ्तार किया गया है। साथ ही उन्होंने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, सिम स्वैपिंग, साइबर बुलिंग, साइबर स्टॉकिंग आदि के बारे में लोगो को जागरूक किया।

जिला संयोजक ग्राम रक्षा समिति श्री राधेश्याम परमार द्वारा ग्राम रक्षा समिति के ग्रुपों के संबंध में चर्चा की गई व ग्रुप बनाने का महत्व बताया गया एवं आमजन को अपने आसपास अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरा लगाने हेतु प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम में  पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल, उप पुलिस  अधीक्षक श्री गिरीश कुमार जेजुरकर, थाना प्रभारी कोतवाली निरी. श्री आर.सी. भास्करे, साइबर सेल प्रभारी निरी. श्री दिलीप मौर्य, नगर सुरक्षा समिति के जिला संयोजक श्री राधेश्याम परमार, कॉलोनी के आमजन, पत्रकार बंधु, साइबर टीम उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!