हरदीबाजार / कोरबा जनपद पंचायत पाली के पूर्व जनपद सदस्य एवं कांग्रेस कमेटी हरदीबाजार के महामंत्री कौशल श्रीवास के दादी श्री मति सहोदरी बाई श्रीवास का आकस्मिक मृत्यु हो जाने पर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी । लंबे उम्र लगभग 90 वर्ष के बाद श्रीवास परिवार को छोड़ चल बसे । जिसका बोईदा मुक्ति धाम मे अंतिम संस्कार किया जाएगा ।
2,557 Less than a minute