ताज़ा ख़बरें

केशव विद्यापीठ झाबुआ के बच्चों का श्रृंगेश्वर धाम में कब बुलबुल हाइक का आयोजन किया गया

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कब बच्चों द्वारा पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

 

केशव विद्यापीठ झाबुआ के भारत स्काउट गाइड शिवाजीष् पैकष् एवं रानी लक्ष्मीबाई फ्लाक द्वारा आज हाइक का आयोजन प्राचार्य एवं ग्रुप लिडर श्रीमती वन्दना नायर, भारत स्काउट एवं गाइड जिला सह सचिव एवं कब मास्टर प्रदीप कुमार पंड्या के मार्गदर्शन में रखा गया। इसके अंतर्गत पेटलावद तहसील के श्रृंगेेश्वर धाम पर कब बुल-बुल को ले जाया गया जहां पर पी.एम. श्री शासकीय उ.मा.वि. झकनावदा के कब-बालकों द्वारा पुष्पों की वर्षा कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात् स्काउट ध्वज फहराकर कब-बुलबुल द्वारा स्काउट गीत, एवं विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पी.एम. श्री शासकीय उ.मा.वि. झकनावदा के श्री हेमेन्द्र जी जोशी का स्वागत शुभम राव, सहायक कब मास्टर द्वारा स्कार्फ पहना कर किया गया एवं फ्लाक लिडर सुनिता तनपुरे द्वारा शिवानी चैहान को स्कार्फ पहना कर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय परिवार के नरेन्द्र सिंह पंवार भरत कपिश का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम के अन्त में जिला सह सचिव प्रदीप पंड्या ने आभार माना

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!