
खण्डवा बी एड कालेज में संविधान दिवस मनाया
खण्डवा-शासकीय शिक्षा महाविद्यालय बी एड कालेज खंडवा में मंगलवार को 75 वां संविधान दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय संविधान सम्मान सुरक्षा संवर्धन के प्रबोधक महेश पवार बामसेक राष्ट्रीय जन जागरण अभियान, अनिल सोम कुंवर बामसेक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राष्ट्रीय जन जागरण अभियान मौजूद रहे जिन्होंने भारतीय संविधान के विषय पर विस्तृत प्रकाश डाला इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शासकीय शिक्षा महाविद्यालय खंडवा के प्राचार्य डॉक्टर उमेश अग्रवाल ने की जिसमे उन्होंने अपना अध्यक्षीय उदबोधन दिया और संविधान की उद्देशिका पर विस्तार से अपने विचार रखे तत्पश्चात बी एड कॉलेज के छात्र अध्यापक रवि माहेश्वरी ने भी संविधान के बारे में विस्तार से जानकारी अपने उदबोधन में दी। इस अवसर पर शासकीय शिक्षा महाविद्यालय के शिक्षक डॉ जे.एस.छाबड़ा, डॉक्टर रश्मि दुधे, डॉक्टर अयूब खान, अखिलेश बरोले एवं समस्त M.Ed व B.Ed के छात्र अध्यापक उपस्थित रहे।