उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंदेश

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 114 कन्याओं का सामूहिक विवाह संपन्न

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 114 कन्याओं का सामूहिक विवाह संपन्न

रुदौली/अयोध्या

अयोध्या जिले के रुदौली और मवई ब्लॉक में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 114 कन्याओं का विवाह समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में रुदौली ब्लॉक की 84 और मवई ब्लॉक की 29 कन्याओं ने एक ही मंच पर विवाह किया। समारोह में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया, जो सामाजिक समरसता और सरकार के प्रयासों का एक उत्कृष्ट उदाहरण रहा।समारोह के मुख्य अतिथि विधायक रामचंद्र यादव ने इस आयोजन को गरीब परिवारों के लिए सरकार की संवेदनशीलता का प्रतीक बताया। कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी रणविजय सिंह, BDO रुदौली अमित कुमार त्रिपाठी, BDO मवई भावना यादव, ADO भगवान दीन, पटरंगा थानाध्यक्ष शशिकांत यादव, मवई थानाध्यक्ष संदीप त्रिपाठी, और बाबा बाजार थानाध्यक्ष शैलेंद्र आजाद सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे

इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सहायता प्रदान करना है। प्रत्येक जोड़े को ₹51,000 की सरकारी सहायता दी जाती है, जिसमें से:

₹35,000 वधू के बैंक खाते में जमा।

₹10,000 उपहार सामग्री।

₹6,000 विवाह आयोजन पर व्यय।

कार्यक्रम में विवाह के रीति-रिवाज विधिवत पूरे किए गए। सभी वर-वधू के परिवारों ने आयोजन की भव्यता और सहायता के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया। समारोह में हर वर्ग और धर्म के लोगों ने भाग लेकर सामाजिक एकता का परिचय दिया।

विधायक रामचंद्र यादव
ने कहा,”यह योजना गरीब परिवारों की बेटियों के लिए वरदान साबित हो रही है। इससे न केवल उनका बोझ कम होता है, बल्कि समाज में समानता और भाईचारे का संदेश भी जाता है।”

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!