Alirajpurताज़ा ख़बरेंदेशमध्यप्रदेश

अलीराजपुर को भारत सरकार की अटल टिंकरिंग लैब की सौगात

अलीराजपुर से  तुषार राठौड़ की खबर ✍️

अलीराजपुर – प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा प्रारंभ राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा संचालित अटल इनोवेशन मिशन एवं राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत अटल टिंकरिगं लैब का उद्देश्य विद्यालयों में संप्रेक्षण विद्या के सीमित वातारण से परे विज्ञान, गणित तकनीकी उपलब्धताओं जैसे प्रोद्यौगिक अवलोकन द्वारा सीखने के अवसरों को उपलब्ध कराना है।

इसका मुख्य उद्देश्य नवाचार और उद्यामिता का एक परिस्थितिकी तंत्र बनाना और बढ़ावा देना है। इसी क्रम में समुदायिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य हेतु जिले के 12 इण्टर कालेजों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने की दिशा एवं शिक्षा को तकनीकी पूर्ण बनाने के लिए चन्द्रशेखर विज्ञान पार्क में अटल टिंकरिंग लैब का लोकार्पण आज जिला कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर द्वारा किया गया।

श्री अवनीश त्रिपाठी, भारत सरकार के वरिष्ठ नीति सलाहकार एवं यूनीसेड के चीफ मेंटर ने अटल टिकंरिंग लैब के बारे में बताया कि यह प्राचीन भारतीय शिक्षा प्रणाली के साथ-साथ दुनिया के विभिन्न देशों की सबसे सफल शिक्षा प्रणाली से प्रेरित है, जिसमें स्व-सीखने के तरीकों, व्यावहारिक ज्ञान पर ध्यान केंद्रित गया है।

एटीएल इलेक्ट्राॅनिक्स, विज्ञान, रोबोटिक्स, सेंसर, 3 डी प्रिंटर और ओपन-सोर्स माइक्रो कंट्रोलर बोर्ड के लिए शैक्षिक किट और उपकरणों की उन्नत सुविधाएं प्रदान करता है। इसमें रोबोटिक्स, बायोटेक, सेंसर एडीनो एक खुला स्त्रोत (ओपन-सोर्स इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफार्म) जाॅंयस्टिक आदि से संबधित किट शामिल हैं।

जिला कलेक्टर डॉ बेडेकर ने अटल टिंकरिंग लैब के बारे में बताया कि यह छात्रों के लिए वैज्ञानिक क्षमताओं की खोज और प्रयोग के लिये बहुत सहायक सिद्ध होगी एवं विज्ञान के क्षेत्र में बारहवी कक्षा के छात्रों को प्रदर्शन और सीखने के लिए कई प्रयोगों की संभावनाएं बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि यह छात्रों को उनकी वैज्ञानिक क्षमताओं की खोज और प्रयोग करने में सहायता करेगा। यह छठी से बारहवीं कक्षा के छात्रों को प्रदर्शन और सीखने के लिए कई प्रयोग और संभावनाएं प्रदान करके उनमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन लाएगा। यह नवीनतम रूझानों और नवाचारों के बारे में ज्ञान की उन्नति में सहायता करेगा।

श्री अरूण कुमार सिंह (अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक) ओएनजीसी लिमिटेड के सराहनीय सहयोग से अटल टिंकरिंग लैब जिला अलीराजपुर के 12 विद्यालयों में स्थापित की गयी है। इसके लिए कलेक्टर डॉ बेडेकर ने धन्यवाद प्रेषित किया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र व्यास जी, जिला पंचायत सी ई ओ श्री प्रखर सिंह , संयुक्त कलेक्टर एवं ए डी पी सी श्री वीरेंद्र सिंह बघेल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अर्जुन सिंह सोलंकी,सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री संजय परवाल, सभी ब्लॉक के अनुविभागीय अधिकारी , विद्यालय के सभी छात्र, छात्राएं एवं यूनिसेड संस्था के सहयोगी उपस्थिति रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!