Alirajpurताज़ा ख़बरेंदेशमध्यप्रदेश

जनसुनवाई का आयोजन

अलीराजपुर से  तुषार राठौड़ की खबर ✍️

अलीराजपुर –  राज्‍य शासन के निर्देशानुसार प्रति सप्ताह की भांति जनसुनवाई का आयोजन मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत की अध्‍यक्षता में आयोजित की गई । इस जनसुनवाई में अलग अलग समस्याओं से संबंधित कुल 14 आवेदन पत्र प्राप्‍त हुए ।

इस जनसुनवाई में श्रीमती दुली पति सिरदार भिंडे ग्राम बेहडवा निवासी ने आवेदन दिया कि हम दोनो पति पत्नी विकलांग है आर्थिक परेशानी से जूझ रहे है इसलिए पक्का मकान बनाना मुमकिन नहीं इसलिए शासन की योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास स्‍वीकृत करें । इस आवेदन को सीईओ श्री सिंह ने संबंधित अधिकारी को सौप कर निर्देशित किया कि उक्त आवेदन की जॉच कर संबंधित को शासन की समस्त योजना से जोड कर लाभ देना सुनिश्चित करें।

इसी तरह से प्लॉट पर कब्जा , एरियर राशि का भुगतान , एजेन्‍सी से बकाया राशि दिलवाने , अतिक्रमण हटाने आदि से संबंधित शिकायत पत्र प्राप्‍त हुए जिन पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित विभाग अधिकारी एवं कर्मचारी को दिए । इस दौरान संबंधित विभागों के प्रमुख उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!