ताज़ा ख़बरें

*खंडवा में पिता ने खाया जहरीला पदार्थ तो बेटी ने मांगी डायल -100 से मदद*

*डायल-100 जवानों ने एफ आर व्ही से अस्पताल पहुँचाया*

एडिटर-तनीश गुप्ता✍️

खण्डवा-खंडवा के थाना पदम नगर क्षेत्र में सुदामापुरी कॉलोनी में कॉलर के पिता जी ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है, अस्पताल ले जाने के लिए पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 05-11-2024 को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल पदम नगर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक अंकुश भालेरा पायलेट रवि इंडोन ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि 45 वर्षीय व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। पीड़ित व्यक्ति की बेटी ने पिता को अस्पताल ले जाने के लिए डायल 100 को कॉल कर मदद मांगी थी । डायल 100 जवानों द्वारा एफ आर व्ही से पीड़ित व्यक्ति को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुँचाया गया। डायल 100 जवानों की तत्परता से पीड़ित व्यक्ति को समय पर उपचार मिला।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!