जिला संवाददाता-तनीश गुप्ता
खण्डवा-अभाविप के नगर मंत्री अजय बंजारे ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खंडवा द्वारा प्रत्येक वर्ष दीपावली से पूर्व *एक दीप शहीदों के नाम* कार्यक्रम आयोजित किया जाता है इस वर्ष अहिल्या देवी होलकर की 300 वर्ष जयंती चल रही है तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा एस एन कॉलेज परिसर में 50 फीट चौड़ी 60 फीट लंबी देवी अहिल्या बाई होलकर की भव्य आकृति को 11000 दीपो से कलाकार अंकुर व्यास एवं शुभम चावरे द्वारा लगभग 6 घंटे में बनाई गई इस आकृति में लगे 11000 दीपो को जलाने के लिए बत्ती ,मोमबत्ती ,और 20 लीटर तेल का उपयोग किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ट्रैफिक डीएसपी आनंद सोनी ,सेवा निवृत सैनिक अनिल पाटिल ,अभाविप के विभाग संगठन मंत्री सत्यम वर्मा एवं जिला संयोजक हर्ष वर्मा उपस्थित रहे अतिथियों द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती एवं युवाओं के प्रेणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया इस भव्य एवं सुंदर आकृति बनाने वाले कलाकारों को अतिथियों द्वारा शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया इस दौरान विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ सहित कई विद्यार्थी उपस्थित रहे।