ताज़ा ख़बरें

35वी राज्य स्तरीय दो दिवसीय आटया पाट्या प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।

खबर खेल जगत से...

जिला संवाददाता-तनीश गुप्ता

खण्डवा-35वी राज्य स्तरीय दो दिवसीय बालक बालिका आटया पाट्या प्रतियोगिता 27 से प्रारंभ होकर 28 अक्टूबर 24 तक स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कल्याणगंज खण्डवा विद्यालय में संपन्न हुई।इस प्रतियोगिता में 16 जिलों से लगभग 280 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया प्रतियोगिता में सभी टीमो ने दमखम दिखाया था परंतु प्रथम स्थान पर इंदौर की बालिकाओं की टीम रही,द्वितीय स्थान पर खण्डवा की टीम रही और तृतीय स्थान पर खण्डवा के सुरगांव जोशी की टीम रही साथ ही सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार सिमरन पटेल को प्राप्त हुआ।इसी तरह बालको की टीम में इंदौर की टीम प्रथम रही द्वितीय स्थान पर खण्डवा की टीम रही और तृतीय स्थान सुरगांव जोशी की टीम को प्राप्त हुआ तथा सर्वश्रेष्ठ खिलाडी का पुरस्कार धर्मेश सेन को प्राप्त हुआ।
प्रतियोगिता के समापन पर खण्डवा महापौर अमृता अमर यादव,पुनीत चौरसिया जिला आटया पाट्या संघ के जिला अध्यक्ष,अनूप पटेल भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष, नर्मदा प्रसाद चौहान खेल शिक्षक,वरुण तिरोले, रोहित जोशी,श्रीकांत अठवाल,अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी मयुरी वर्मा,कीर्ति दीप व प्रेरिता साहू उपस्थित रही।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!