समीर वानखेड़े चंद्रपुर महाराष्ट्र:
चंद्रपुर में मनसे जिलाध्यक्ष पर गोली चलने की घटना को सप्ताह भी नही बीता की बल्लारपुर में आज सुबह करीब 10 से 10:30 के बीच शहर के व्यस्ततम गांधी चौक स्थित मालू वस्त्र भंडार में कुछ असामाजिक तत्वों ने दुकान के सामने आकर पेट्रोल बॉम्ब फेंक दुकान में गोली चलाई जिससे दुकान में कार्यरत सखारकर नामक नौकर को गोली लगने की जानकारी है । कुछ दिनों पूर्व बस्ती के ही एकव्यापारी जो की दुकान बंद कर पैसे की बैग लेकर घर जाते समय सुनसान गली में कुछ युवक उनका पीछा कर रहे थे लेकिन समयसुचकता दिखाते हुए उन्होंने जल्द ही घर पहुंचकर दरवाजा बंद कर दिया था जिससे अनहोनी टल गई । लेकिन आज की दिन दहाड़े हुई घटना ने पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी है । पुलिस प्रशासन कानून व्यवस्था कायम रखने में नाकामयाब साबित हो रहा है
2,847 1 minute read