श्रवण साहू,धमतरी। टी आर जगदल्ले जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला आयुक्त के आदेशानुसार, लक्ष्मण राव मगर सहायक संचालक एवं नोडल अधिकारी जिला संघ निर्वाचन के निर्देशन तथा डी के साहू जिला सचिव एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व में जिला संघ धमतरी की सदस्यता, निर्वाचन प्रक्रिया ,परिषद एवं कार्यकारिणी की जानकारी प्रदान करने के लिए सभी विकासखंडों में बैठक आयोजित की गयी। जिसमें भारत लाल साहू, हनुमान सिंह वर्मा, योगेश्वर साहू, मानसिह कपूर एवं दुधेश्वर साहू सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में सम्मिलित हुए।
आजीवन सदस्य बनने 1000 एवं साधारण सदस्य के लिए 250 रुपये देने होगा शुल्क :
बैठक में भारत लाल साहू ने जिला संघ सदस्यता के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि सदस्यता धारण करने के लिए सदस्यता फॉर्म भरना अनिवार्य होगा जो कि प्रत्येक विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के साथ-साथ प्रत्येक शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी विद्यालय में उपलब्ध है। जिले में निवासरत व्यक्ति अपने कार्यालय के संस्था प्रमुख या प्राचार्य से सदस्यता फार्म प्राप्त कर सकते हैं एवं भरकर निर्धारित शुल्क के साथ वही जमा कर सकते हैं। जिला संघ धमतरी के आजीवन सदस्य बनने हेतु सदस्यता शुल्क 1000 रूपये एवं साधारण सदस्य हेतु सदस्यता शुल्क 250 रूपये निर्धारित है। जिला संघ सदस्यता फार्म में आवेदनकर्ता के फोटो एवं व्हाट्सएप नंबर के साथ प्रस्तावक की जानकारी भरना अनिवार्य होगा। जिला संघ धमतरी के समस्त आजीवन सदस्य एवं समस्त जिवित वारंटधारी स्काउटर-गाइडर प्रस्तावक हो सकेंगे। एक प्रस्तावक द्वारा एक से अधिक सदस्यों को जिला संघ की सदस्यता फार्म भरवाया जा सकता है।
जिला संघ सदस्यों के समस्त संवर्ग सूची का प्रथम प्रकाशन 30 जुलाई को :
डी के साहू मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 28 जून 2024 को जिला संघ निर्वाचन की अधिसूचना जारी की गई है जिसके अनुसार 28 जून 2024 से लेकर 28 जुलाई 2024 तक सभी संवर्ग हेतु सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। 30 जुलाई 2024 को जिला संघ सदस्यों के समस्त संवर्ग सूची का प्रथम प्रकाशन शाम 4 तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय धमतरी में किया जाएगा। 31 जुलाई 2024 से 7 अगस्त 2024 तक प्रथम प्रकाशित सूची पर दावा आपत्ति आमंत्रित किया जाएगा। 8 अगस्त 2024 को जिला संघ सदस्यों के समस्त संवर्ग का अंतिम प्रकाशन शाम 4:00 तक किया जाएगा तथा जिला संघ का निर्वाचन दिनांक 22 अगस्त 2024 दिन गुरुवार को सरस्वती शिशु मंदिर आमातालाब धमतरी में एक ही दिन में संपन्न किया जाएगा।
निर्वाचन दिवस प्रातः 10 बजे सामान्य जानकारियां प्रदान की जाएगी। तत्पश्चात आजीवन सदस्य एवं साधारण सदस्य प्रतिनिधि हेतु नामांकन फार्म आमंत्रित किए जाएंगे। मतदाता सूची में अंकित एक व्यक्ति एक पद हेतु सिर्फ एक ही बार नामांकन फार्म प्राप्त करने के लिए योग्य होगा। किसी भी स्थिति में स्थिति में एक पद हेतु दोबारा नामांकन पत्र प्रदान नहीं किया जाएगा। नामांकन फार्म जमा करने के पश्चात वैध- अवैध नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। तत्पश्चात नाम वापसी एवं निर्वाचन की स्थिति निर्मित होने पर प्रत्येक अभ्यर्थी को तीन-तीन मिनट प्रचार-प्रसार हेतु प्रदान किया जाएगा। प्रचार- प्रसार पश्चात मतदाता सूची के अनुसार समस्त आजीवन एवं साधारण सदस्यों द्वारा अपने प्रतिनिधि का चयन किया जाएगा। आजीवन तथा साधारण सदस्य प्रतिनिधि हेतु एक आजीवन तथा साधारण सदस्य सिर्फ एक ही अभ्यर्थी के प्रस्तावक या समर्थक हो सकेंगे।
किसी आजीवन तथा साधारण सदस्य द्वारा एक से अधिक अभ्यर्थियों के नामांकन पत्रों में हस्ताक्षर करने पर उन समस्त नामांकन पत्रों को अवैध घोषित कर दिया जाएगा। आजीवन सदस्य एवं साधारण सदस्य प्रतिनिधि हेतु नामांकन पत्र शुल्क ₹3000 रखा गया है। आजीवन सदस्य प्रतिनिधि एवं साधारण सदस्य प्रतिनिधि के निर्वाचन पश्चात अध्यक्ष 01 पद एवं उपाध्यक्ष 06 पद(03पुरूष+03 महिला) हेतु मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा एवं दावा आपत्ति आमंत्रित किया जाएगा। दावा आपत्ति निराकरण पश्चात मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद हेतु निर्वाचन स्थल पर सिर्फ मतदान करने वाले मतदाता ही उपस्थित रहेंगे, शेष समस्त आजीवन सदस्य एवं साधारण सदस्य निर्वाचन स्थल से बाहर चले जाएंगे।अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद हेतु नामांकन फॉर्म आमंत्रित किया जाएगा जिनका शुल्क ₹5000 रखा गया है। नामांकन पश्चात वैध- अवैध नामांकन पत्रों की छटनी, नाम वापसी , तीन-तीन मिनट का प्रचार प्रसार तत्पश्चात मतदान की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।
समस्त स्काउटर एवं गाइडर को स्काउटिंग यूनिफॉर्म में ही बैठको मे उपस्थित होने के निर्देश :
मतदान पश्चात विजय प्रत्याशियों को मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। तत्पश्चात परिषद की प्रथम अनौपचारिक बैठक आहूत की जाएगी। परिषद की बैठक की समाप्ति पश्चात जिला कार्यकारिणी की बैठक आहूत की जाएगी जिसमें जिला कोषाध्यक्ष, जिला सचिव एवं जिला संयुक्त सचिव पदों पर प्रस्ताव आमंत्रित कर मनोनीत किया जाएगा। योगेश्वर साहू ने जिला परिषद एवं हनुमान सिंह वर्मा ने जिला कार्यकारिणी एवं जीवनलाल साहू ने अंशदान पंजीयन की जानकारी प्रदान की। लक्ष्मण राव मगर ने समस्त स्काउटर एवं गाइडर को स्काउटिंग यूनिफॉर्म में ही बैठको मे उपस्थित होने के निर्देश दिए। सत्र 2024-25 हेतु तृतीय सोपान का आयोजन जुलाई माह के अंतिम सप्ताह में किया जाएगा जिसमें शामिल होने वाले प्रतिभागियों का पंजीयन तभी होगा जब उनके प्रभारी यूनिफॉर्म में शिविर में उपस्थित होंगे। साथ ही प्रतिभागियों को टेस्ट कार्ड एवं लाग बुक जमा करना अनिवार्य होगा। बैठक में स्थानीय संघ के सहायक जिला आयुक्त, उपाध्यक्ष एवं आजीवन सदस्य गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।