उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंसिद्धार्थनगर 

क्षेत्र पंचायत की बैठक में 38.18 करोड़ के बजट पर लगी मुहर

तुलसियापुर। बढ़नी ब्लॉक सभागार में शनिवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक का आयोजन सांसद जगदंबिका पाल की मौजूदगी व ब्लॉक प्रमुख मीनाक्षी चौधरी की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान क्षेत्र के विकास को लेकर 38.18 करोड़ रुपये की कार्ययोजना को मंजूरी दी गई। इससे गांवों में नाली, खड़ंजा, इंटरलॉकिंग सहित अन्य विकास कार्य कराए जाएंगे।
सदस्यों से प्रस्ताव मांगते हुुए बीडीओ श्याम मुरली मनोहर मिश्र ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप गांवों में आवास से वंचित पात्रों की सूची बनाकर योजना से लाभान्वित किए जाने की आवश्यकता है। बैठक में सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि ग्राम पंचायतों में भुगतान के संबंध में किसी भी प्रधान के साथ अन्याय न हो। उन्होंने कहा कि देश के मतदाताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाकर इतिहास रच दिया है। देश के विकास की गति तीसरे कार्यकाल में और तेज होगी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!