
आजमगढ़ जिले के जहानागंज ब्लॉक अंतर्गत बलई सागर गांव से जनाधिकार यात्रा की शुरुवात नीरज भगत की अगुआई में की गई ।
नीरज भगत ने अपने संबोधन की शुरुवात
भीख नहीं अधिकार चाहिए । शिक्षा , स्वास्थ , रोज़गार चाहिए ।।
स्लोगन से किया , कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को शिक्षा , स्वास्थ , रोज़गार जैसे अनेकों मुद्दों पर जागरूक किया गया ।
कार्यक्रम के अंत में लोगों को पेड़ भी वितरित किया गया ।