सीकर. चिकित्सा विभाग द्वारा राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान रविवार को शुरू किया गया। अभियान के तहत जिले में शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। पहले दिन जिले में बनाए गए पोलियो बूथों पर दवा पिलाई गई। वहीं जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने बच्चों को पोलियो बूथ पर दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. निर्मल सिंह ने यूपीएचसी नम्बर 3 पर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने सीकर शहर के रेलवे स्टेशन और बस डिपो में बनाए गए पोलियो बूथ का निरीक्षण किया। उनके साथ विश्व स्वास्थ्य संगठन के एसएनओ डॉ. अंकुर सागवान, अरबन डीपीएम प्रदीप चाहर आदि मौजूद थे।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ छोटेलाल गढ़वाल ने बलारा सीएचसी में बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। अभियान के तहत सीकर जिले के 2 लाख 85 हजार बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। पहले दिन 30 जून रविवार को जिले में बनाये गए 2343 बूथों पर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बच्चों को दवा पिलाई गई।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. अशोक महरिया ने डीपीसी (आशा) केशर देव पारीक के साथ सब सेंटर बलरामपुरा, तासर छोटी, पालवास, श्यामपुरा, चेलासी, चंदपुरा में पल्स पोलियो अभियान का निरीक्षण किया। सीकर के जनाना अस्पताल में डॉ. बी एल राहड़ ने अभियान का शुभारंभ किया। आगामी एक व दो जुलाई को वंचित रहने वाले बच्चों को घर घर जाकर को ऑरल पोलियो वैक्सीन पिलाई जाएगी।