‘ मुख्यमंत्री योगी ने दिए निर्देश- समय पर और बिना त्रुटि के हर उपभोक्ता के घर तक पहुंचाएं बिजली का बिल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को ऊर्जा विभाग की महत्वपूर्ण बैठक ली । इस दौरान उन्होंने विभाग की ओर से प्रस्तुत किये गये प्रजेंटेशन का अवलोकन किया । सीएम योगी ने कहा कि बिजली का बिल समय से जमा कराने लिए लोगों में जागरूकता बढ़ाने का कार्य करना अत्यंत जरूरी है । उन्होंने कहा कि जिस प्रकार लोग मोबाइल का बिल नियत समय पर करते हैं उसी प्रकार बिजली का बिल भी तय समय पर जमा कराने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया जाए । इसके लिए विभाग एक सुदृढ़ मैकेनिज्म तैयार करे । सीएम योगी ने प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाने पर विशेष जोर दिया और कहा कि जनता को इसके लिए तैयार किया जाए । स्मार्ट मीटर आज की आवश्यकता है । मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि बिजली का बिल सही समय पर और बिना गड़बड़ी के हर उपभोक्ता के घरों तक पहुंचना चाहिए । मीटर रीडर को इसके लिए जवाबदेह बनाना बहुत जरूरी है । उपभोक्ताओं को ओटीएस के बारे में जागरूक करें , ताकि बकाया बिजली के बिल को जमा करने में मिलने वाली सहूलियत के बारे में उसे अच्छी तरह से पता हो ।